भ्रष्टाचार के खिलाफ शिक्षक करेंगे अनिश्चितकालीन धरना-BEO के खिलाफ शिक्षकों में भारी आक्रोश

0
3937

नगरी। नगरी विकासखंड के शिक्षा विभाग में विकासखण्ड शिक्षाधिकारी और विकासखण्ड श्रोत समन्वयक द्वारा हो रही भ्रष्टाचार,व्यवस्था के नाम पर भर्राशाही,बैंक लोन हेतु डी.डी.ओ फॉर्म में हस्ताक्षर के लिए पैसे की लेन-देन,एरियर्स राशि मे पैसे के एवज में 35 में से सिर्फ 2 लोगो का भुगतान करना,वेतन पर्ची के लिए पैसे की मांग,पार्ट फाइनल के लिए पैसे की मांग और सरकारी मद से स्कूल मररम्मत के लिए जारी राशि में शिक्षकों को डरा धमकाकर पैसा वसूली के खिलाफ शासन-प्रशासन को कई बार सबूतों के साथ लिखित में जानकारी देने के बावजूद लगभग 2 माह गुजर जाने के बाद भी जांच नही होना कही न कही ऊपरी सांठ-गांठ की ओर इशारा करता है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में बार-बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नही होने के कारण मजबूरन नगरी विकासखण्ड के समस्त शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। छ.ग.प.न.नि. ब्लॉक शाखा नगरी का बैठक किया गया जिसमें नगरी ब्लॉक के सभी शिक्षक साथियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार विरोध कर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने की बात पर सहमत हुए। धरना-प्रदर्शन के लिए शासन-प्रशासन को सोमवार को अल्टीमेटम दिया जायेगा। बैठक में ब्लॉक शाखा नगरी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल सचिव टीकम सिन्हा जिला उपाध्यक्ष तीरथ राज अटल,ज़िला पदाधिकारी श्रीमती निशा साहू,बी.यदु,सावित्री साहू,जलवती नागेश,कैलाश सोन,महेश कोषरे,सिधेश्वर साहू,पुष्पेंद्र साहू,प्रमोद साहू,किशोर नवरंग,महादेव साहू,अनूप कुमार साहू,पवन देवांगन,निकेश साहू,कृष्ण कुमार नाग,संजय रेड्डी,सुरेंद्र प्रजापति,पवन साहू,सुरेंद्र देवांगन,दिनेश साहू,संतोष बांधव, भूषण नाग,मानसिंग साहू,रेखराम साहू,सुरेश कश्यप,गेंदलाल नेताम,ओमप्रकाश देव आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.