सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला संरक्षक चंद्रमणि शर्मा के साथ कई प्रधान पाठकों ने छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन का दामन थामा

0
817

सुकमा –: छत्तीसगढ टीचर्स एशोशियेशन से अलग हुए कई प्रधान अध्यापक,सहायक शिक्षकों ने पुनः छत्तीस गढ़ टीचर्स एसोसिएशन का दामन थामा। आज जिला अध्यक्ष प्रांतीय पधाधिकारी व जिले के शिक्षकों के समक्ष धरना स्थल में छत्तीसगढ टीचर्स एशो.के* *पदाधिकारियों ने माला पहनाकर बड़े जोर जोर के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के पूर्व संरक्षक चंद्रमणि शर्मा ने कहा शिक्षकों की हित के लिए हम सब को एक बैनर तले काम करना होगा। इसलिए हम सब CGTA की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष आशीष राम ने कहा जितने साथियों ने सी जी टी ए पर विश्वास जताया है उन सभी के साथियों का संघ में तहेदिल से स्वागत है। अब हम सभी साथियों के साथ मिलकर संघटन को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करेंगे। साथ ही प्राथमिक शाला में पदोन्नति लिए हुए प्रधान अध्यापको को की वे मातृ संगठन में वापस लौटें उनका सम्मान के साथ स्वागत करेगें। क्योंकि अब हम सब की महत्वपूर्ण मांग है पेंशन, क्रम्मोनती इसकी लड़ाई हम सब एक होकर लड़ेंगे ।*
*मातृ संगठन CGTA में पुनः वापसी करने वाले प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक.l एवं सहायक शिक्षक–:*
1.श्री चंद्रमणि शर्मा
2.श्री सुरेश कश्यप
3.श्री नागेश राव
4.श्री भीमा पोडियम
5.श्री गुलसंन नायक
6.श्री सोनसाय प्रधानी
7.श्रीसुखदेव राम ध्रुव
8.श्रीमती सुशीला कश्यप
9.श्रीमति जमुना पेद्दी
10.श्रीमति सायरा बानो
11.संतोषी नाग
12.श्रीमती ममता साहू
13 वहीदा बेगम
14 राजू बघेल
15 नरेन्द्र यादव
16 नईम कुरैशी
17 डी सुब्बारेड्डी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.