सहायक शिक्षक प्रयोगशाला के रिक्त पदों पर हो अनुकम्पा नियुक्ति

0
174

   महासमुंद।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, संयोजक सुधीर प्रधान, महासचिव शोभासिंह देव, संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा, प्रचार मंत्री केशव राम साहू, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अर्चना तिवारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सादराम अजय, सचिव नंदकुमार साहू, कोषाध्यक्ष विजय प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू, विनोद यादव, महेंद्र चौधरी, अरुण प्रधान, ललित साहू, जिला सलाहकार लालजी साहू, मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी पुष्पलता भार्गव, प्रवक्ता लोरिश कुमार ने कहा है कि सहायक प्रयोगशाला के रिक्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर 24 मई को जिला शिक्षाअधिकारी महासमुंद रोबर्ट मिंज को ज्ञापन दिया गया।एसोसिएशन ने कहा है कि वर्तमान में छ ग शासन द्वारा तृतीय एवम चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर 05 जून तक अनुकम्पा नियुक्ति पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।एसोसिएशन ने कहा है कि छ ग शिक्षक भर्ती नियमानुसार स शिक्षक प्रयोगशाला के लिए अर्हता 12 वीं विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण रहना आवश्यक अर्हता है।इसके लिए टेट एवम डीएड की अनिवार्यता नहीं है।इसलिए इन पदों पर भो 12वीं विज्ञान विषयो के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाय। संघ ने अपने ज्ञापन में जिला शिक्षाशिकारी से नियुक्ति के समय उम्मीदवारों के इच्छित स्थानों पर नियुक्ति देने का भी आग्रह किया है।
जिला शिक्षाअधिकारी ने चर्चा के दौरान कहा कि उक्त विषय पर शासन के मार्गदर्शन अनुरूप कार्य किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी दिलीप नायक, वीरेंद्र नर्मदा, नरेश पटेल, चंद्रशेखर चन्द्राकर, खोशील गैन्ड्रे, सम्पा बोस, माहेश्वरी साहू, हेमलता सावड़े, रमाकान्ति दास, अनिता शुक्ला, अनिल साव, कौशल साहू, विजय शंकर विशाल, खिलावन वर्मा, जगदीश सिन्हा, सालिक राम साहू, विकास साहू, तुलेंद्र सागर, मोहन साहू, सुबोध तिवारी, आशीष साहू, दानियल तांडी, सुधा गोस्वामी, खेमिन साहू, मंजू वर्मा, भोजराज सिदार, उर्मिला मिश्रा, नेहा साहू, मनीष अवसरिया, देवेंद्र चन्द्राकर, दमयंती कौशिक, ईश्वरी साहू, कैलाश चंद्र पटेल, देवेंद्र भोई, हेमंत दास, गजानंद भोई, गौरी शंकर पटेल, सोमनाथ चौहान, राधेश्याम पटेल, लक्ष्मण दास मानिकपुरी, हेमिन ठाकुर, आरती सोनवानी, संतोषी नामदेव, जागेश्वर सिन्हा, आशीष देवांगन, गजेंद्र नायक, विद्या चंद्राकर ने जिला शिक्षाशिकारी महासमुंद से स शिक्षक प्रयोगशाला के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग की है।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंद कुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.