संवेदना योजना दिवंगत चार शिक्षको के परिजनों को दिया गया संघ द्वारा 1-1लाख की संवेदना राशि

0
661

धमतरी/नगरी 1 जुलाई 2018।पुरे प्रान्त में अपने कार्यो और एकता के लिए अलग पहचान बनाने वाला छ.ग.प.न.नि ब्लॉक संघठन नगरी 5093 ने 4 दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को 1-1लाख का संवेदना राशि प्रदान कर एक अनोखा पहल की हैं।

जब भी कोई शिक्षक साथी का आकस्मिक निधन हो जाने से उनके परिजनों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो जाता था जिसे ब्लॉक संघठन के पदाधिकारियों ने इन बातों को गंभीरता पूर्वक विचार कर दिवंगत साथियों के परिजनों के लिए संवेदना राशि एकत्रित करने का योजना बनाया और आज एक वर्ष के भीतर 6-7 दिवंगत शिक्षकों के परिजनो को संवेदना राशि दिया जा चूका हैं।

इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए डाइट नगरी में संवेदना सभा सह बैठक रखा गया । जिसमे ब्लाक नगरी के सभी साथियों से प्राप्त संवेदना राशि को दिवंगत साथी की पत्नियों को प्रदान किया गया।जिसमें
स्व.चमन धनुषधारी/पत्नी श्रीमती लखन्तिन बाई
स्व.टोशन साहू/पत्नी श्रीमती जितेश्वरी
स्व. ब्रम्हानंद नागेश/पत्नी श्रीमती अहिल्या नागेश
स्व. मानिक लाल ध्रुव/ पत्नी श्रीमती चन्द्रिका ध्रुव
*सभी परिवार को एक-एक लाख की राशि प्रदान किया गया*
दिवंगत साथियों के पत्नियां अपने छोटे छोटे बच्चों तथा परिजनो के साथ संवेदना सभा में शामिल हुए।जिन्होंने संघ के इस पहल का जमकर तारीफ किया और संघ से अनुकम्पा नियुक्ति करवाने हेतु निवेदन किये है।
संवेदना सभा में ब्लॉक अध्यक्ष
शैलेंद्र कौशल अध्यक्ष,टीकम सिन्हा सचिव, तोमल साहू कोषाध्यक्ष, गोपालचंद नाग, तीरथराज अटल, सुरेश ध्रुव, नीरज सोन,संतराम राजपूत,डोमार ध्रुव,खम्हन गंजीर,गिरधारी साहू,प्रदीप बनापेला,विजय साहू,सीधेश्वर साहू,कैलाश सोन,जीतेन्द्र साहू,रोशन सारवाँ,अतुल ध्रुव, हरिश्चन्द्र कश्यप, पुष्पेंद्र साहू,भोजराज साहू,महेश कोषरे, प्रकाश साहू,देवप्रकाश ताम्रकर,धनंजय साहू,सुरेंद्र लोन्हारे,संजय रेड्डी,सरजू राम साहू,समस्त संकुल अध्यक्षगण सर्व श्री कृष्णा कुमार मंडावी,ओमप्रकाश देव,मोहित राम साहू,बसंत साहू,यशवंत साहू,दिनेश चेलक,संतोष नाग,होल्कर नाग, टिकेश कुमार साहू,विजय कुमार साहू, रामेश्वर देवांगन, डिगेश्वर चिंडा, लक्ष्मीनाथ नेताम,महेश सोरी,मिलाप देवांगन,रेखराम साहू,हेमंत ठाकुर,संतोष कुंजाम,श्रवण देवांगन,शिवकुमार साहू,आधारसिंह साहू,खिलेश्वर साहू,वाशुदेव यादव,देवेंद्र कुमार साहू,रतिराम मरकाम,देउराम साहू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा साहू,बी यदु,छनिता साहू,योगेश्वरी ध्रुव,उमेश्वरी साहू,नीलकमल ठाकुर,शशिकला बैरागी,सावित्री साहू,पुष्पा साहू
महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक नगरी अध्यक्ष श्रीमती सतरूपा नाग, लक्ष्मी साहू, शुषमा अडिल, अंजू प्रजापति,ममता प्रजापति,शुश्री चंद्रकुमारी नवरंगे,टिकेश्वरी देवांगन,कुमुदनी नेताम,प्रभा साहू एवं अन्य शिक्षक साथी मौजूद थे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी कैलाश सोन ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.