संविलियन पश्चात सातवें वेतनमान में कितना बनेगा आपका वेतन ekosh में कैसे देखें

0
44444

संघर्ष मोर्चा Exclisive-8 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन होने जा रहा है शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 103000 से अधिक शिक्षक पंचायत संवर्ग को शासकीय शिक्षक के रूप में शिक्षक संवर्ग एल बी बनाकर सातवें वेतनमान का लाभ जुलाई माह के वेतन से देने का निर्णय लिया गया है आइए देखें आप अपने घर बैठे मोबाइल से अपना वेतन कैसे जान सकते हैं
सबसे पहले आपको Play Store में जाकर ई कोष App को इंस्टॉल करना है। आप नीचे लिंक से सीधे E कोश इंस्टॉल कर सकते हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgtreasury.cgekosh.ekoshlite
इ कोष को ओपन करने से यह स्क्रीन दिखाई देगा।
इसके बाद हमें कर्मचारी मित्र में क्लिक कर अंदर जाना है।
आपको आपका कर्मचारी कोड और पासवर्ड भरना है ।

कर्मचारी कोड में अभी ई कोष द्वारा नया कर्मचारी को जो दिया गया है उसे भरना है पासवर्ड में कर्मचारी कोड और उसके साथ जन्मतिथि को भरना है।

जैसे आपका कर्मचारी कोड 21500130015 है और जन्मतिथि 01/05/1976 है तो
आपका कर्मचारी कोड 21500130015
पासवर्ड 21500130015 010576 होगा
विशेष ध्यान रखना होगा कि पासवर्ड में कर्मचारी कोड के साथ जन्मतिथि भरते समय जन्म के वर्ष का आखरी 2 अंक ही भरना है न की चार अंक जैसे 1976 में केवल 76 को ही लिखना है
उसके बाद हमें पे स्लिप को खोलना है।


फिर वर्तमान पेस्लिप दिखाई देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.