संयुक्त संचालक दुर्ग से टीचर्स एसोसिएशन ने की मुलाकात

0
695

दुर्ग। सह्ययक शिक्षक एवम शिक्षक एल बी संवर्ग के पद्दोन्ती, वरिष्ठता निर्धारण सहित अन्य विषयों को लेकर छ ग टीचर्स एसोसिएशन के संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त संचालक शिक्षा से मुलाकात किया l जिन बिंदुंओ पर चर्चा किया गया उनमें नियमानुसार वरिष्ठता सूची का संधारण,, पात्र शिक्षक को सर्व प्रथम माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पद्दोन्नति तथा रिक्त हुए हुए पद पे सह्ययक शिक्षक एल बी को शिक्षक एल बी के रिक्त पद को जोड़कर पद्दोन्नति, अंतिम क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा भरे जाने वाले वरिष्ठता सूची में जो शिक्षक एल बी पद्दोन्नति ले लिए है उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी की वरिष्ठता सूची से हटाकर अंतिम वरिष्टता सूची संधारण करने के बाद ही प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में पद्दोन्नति दिया जाए,,पद्दोन्नति हेतु रिक्त पदों की गणना छ ग राजपत्र2019 के प्रकाशन के बाद से जनवरी2022 तक के पद एवम सेवा निवृत्त होने वाले और निधन हुए पदों को जोड़ा जाए,,संभाग हो रहे विभागीय पद्दोन्नति में रिक्त पद विषय वार शाला वार जिला एवम ब्लॉक का उल्लेख किया जाए,,कोई भी सह्ययक शिक्षक, शिक्षक ने दो विषय पर स्नातक किया हैऔर प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति प्राप्त होने एवम सेवा पुस्तिका में में दर्ज होने पर सम्बंधित कब द्वारा जिस विषय मे अपनी सहमति प्रस्तुत करता है उसे मान्य करते हुए पद्दोन्ती का लाभ दिया जाए तथा योग्यता धारी सह्ययक शिक्षक को ग्रंथपाल के पद पर पद्दोन्ती दिया जाए,,शिक्षक एल बी संवर्ग को संशोधित अंतिम वरिष्टता सूची प्रकाशन के बाद यदि त्रुटि होती है तो उसे भी दावा आपत्ति करने हेतु समय दिया जाए,,1.4.2021 की वरिष्टता सूची में पी टी आई एल बी संवर्ग की संभाग स्तरीय सूची जारी किया जाए,,जिस जिले में वरिष्टता सूची में अलग अलग तरीके से निर्धारण किया गया गया उसमे तत्काल एकरुपता के बाद ही पद्दोन्ती कि प्रक्रिया अपनाई जाए,पद्दोन्नति सूची जारी होने के उपरांत पदांकन की प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से पूरे स्थान को सार्वजनिक कर पदांकित किया जाए ।जिस पर संयुक्त संचालक द्वारा जिस जिले से वरिष्टता में त्रुटि हुई है उसके लिए तत्काल निर्देश देते हुए सही जानकारी भेजने,शिक्षक एल बी के पद्दोन्ती के पूर्व विषयवार पद संख्या की जानकारी देने की बात कही है,,साथ ही ये बताया की वर्तमान में 1205 पद पद्दोन्ती के है जिसमे दो जिले से शिक्षक एल बी के रिक्त पद की जानकारी आने के बाद पद्दोन्ती के पदों की संख्या और बढ़ सकती है।चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से सहायक संचालक ऐ एन स्वामी, शत्रुहन साहू जिलाध्यक्ष दुर्ग,ओम प्रकाश पांडे प्रांतीय महामंत्री,जीवन वर्मा जिला सचिव राजनांदगांव, जिला उपाध्यक्ष कमल वैष्णव,ब्लॉक अध्यक्ष वकील मिर्जा,जागेश्वर साहू,चिंता राम पाटिल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.