संयुक्त शिक्षक संघ घरघोड़ा के अध्यक्ष बने – अजय वर्गिस

0
247

घरघोड़ा।  छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड इकाई घरघोड़ा का दिनांक 04 फरवरी 2021 को संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष राज कमल पटेल की विशेष उपस्थित में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में विकासखंड इकाई घरघोड़ा के कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें उपस्थित समस्त शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से श्री विजय वर्गीस को विकास खंड का अध्यक्ष, श्री ईश्वर विषी को उपाध्यक्ष एवं श्री महेश दास महंत को सचिव बनाया गया। जिसकी घोषणा जिला अध्यक्ष राज कमल पटेल जी के द्वारा किया गया। नवनिर्वाचित विकासखंड अध्यक्ष को उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं संघ पदाधिकारियों के द्वारा बधाई दिया गया एवं उन्हें शीघ्र ही घरघोड़ा के शिक्षकों के साथ विचार विमर्श कर कार्यकारिणी घोषित करने के लिए अधिकृत किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित सभी पदाधिकारियों का पुष्पाहार से स्वागत किया गया बैठक को संबोधित करते हुए संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने कहा कि शिक्षक हित में वास्तविक हक व अधिकार की प्राप्ति, समस्याओं के निराकरण के लिए संघ की महती भूमिका होती है। और उसके अगुवाई करने वाले के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। संघ प्रांत स्तर पर वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुराना पेंशन को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है जिसका सुखद परिणाम शीघ्र प्राप्त होगा। जिला अध्यक्ष राज कमल पटेल ने एकजुटता के साथ काम करने की बात कही। नवनिर्वाचित विकासखंड अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक हित में लगातार कार्य करने की बात कही। बैठक का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक विजय पंडा जी के द्वारा एवं संचालन राम लखन सिंह जिला संयोजक के द्वारा किया गया। बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष कार्तिक चौहान, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता शैलेंद्र मिश्रा, जिला सचिव सूरज प्रकाश कश्यप, जिला महामंत्री नीलांबर धीरही, जिला प्रचार प्रसार मंत्री जानकी पटेल, अध्यक्ष खरसिया दीनबंधु जयसवाल, अध्यक्ष तमनार अजय पटनायक, अध्यक्ष रायगढ़ सौरभ पटेल एवं सुखराम बघेल, रविंद्र पटेल, एनके चौहान, गजेंद्र कुमार साहू, संजय प्रसाद, कीर्तन जायसवाल, महेश दास महंत, सुरेंद्र पैकरा, बलवंत डनसेना, मनीष बहिदार, टिकेश्वर साहू, सोहन सिदार, गोविंद राठिया, सिप्रियन मिंज, आदि शिक्षक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.