संभाग में होगी बैठक व सभी जिलों में दिया जाएगा पुरानी पेंशन के लिए ज्ञापन….सरकार जनघोषणा पत्र में OPS लागू करने का वादा पूरा करे….पुरानी पेंशन अधिकार सभा में लिया गया निर्णय….9 बड़े संघ के प्रदेश संयोजक व पदाधिकारी बैठक में हुए शामिल

0
1483

बिलासपुर। । राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ की बैठक प्रार्थना सभा भवन बिलासपुर में दिनांक 26 सितम्बर 2021 को आयोजित की गई

बैठक में NOPRUF में शामिल सभी 9 बड़े संघ के प्रदेश संयोजक सहित पदाधिकारी शामिल होकर जनघोषणा पत्र में किये गए वादा अनुसार छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली हेतु पुरानी पेंशन अधिकार प्राप्ति हेतु सम्भाग में बैठक आयोजित करने तथा जिला स्तर पर ज्ञापन देने पर रणनीति बनी।

पेंशन अधिकार सभा मे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक संजय शर्मा – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे – शालेय शिक्षक संघ, रोहित तिवारी – छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, निर्मल साहू – राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़, डॉ रवि बंजारे – छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवं अधिकारी संघ, श्री बी बी जायसवाल – सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, योगेश साहू प्रतिनिधि प्रदेश पंचायत सचिव संघ, सुखराम खूंटे प्रतिनिधि क्रांतिकारी शिक्षक संघ, रविन्द्र तिवारी प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शमिल हुए तथा सरकार से मांग रखते हुए जन घोषणा पत्र के वादा को याद दिलाते हुए पुरानी पेंशन लागू करने का मांग की,,समस्त पदाधिकारियो ने कहा कि सत्ता में आने के पूर्व NPS कर्मचारियो से पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया गया, अब सरकार अपनी वादा को पूरा करे।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त एन पी एस शिक्षक श्रीमती मीरा तिवारी ने बताया कि सेवनृवित्ति के समय उनका अंतिम वेतन 50 हजार 360 रुपये था, जो नई पेंशन योजना के तहत 782 रुपये प्रति माह पेंशन प्राप्त हो रहा है इससे परिवार का संचालन नही हो पा रहा है। इन्होंने नई पेंशन योजना की खामियों को बताते हुए पुरानी पेंशन के लिए एन पी एस कर्मचारियों के लिए संघर्ष का आव्हान किया। अधिकार सभा मे स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने किया।

स्वागत भाषण बिलासपुर जिला संयोजक संतोष सिंह, सुनील यादव ने दिया।

आभार प्रदर्शन मनोज सनाढ्य व धर्मेश शर्मा ने किया।

NOPRUF छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष से प्रदेश संयोजक के समान पद, भूमिका, महत्व में काम करने हेतु अपील किया गया है, इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करने हेतु समान भूमिका में मोर्चा में शामिल होने अपील किया गया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हेतु शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व अधिकारी, प्राध्यापक व महाविद्यालयीन अधिकारी, स्वस्थ्य कर्मचारी, सीएसईबी, सभी विभाग के कर्मचारी NOPRUF में एकजुट हो चुके है।

देश के अलग अलग प्रांत में ऊर्जावान साथियों को जोड़ कर पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा को निरंतर मजबूती प्रदान कर कर्मठ, अनुभवी, योग्य एनपीएस कर्मचारियों को जिम्मेदारी देकर बेहतर रणनीति के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत यह कार्य कर रहे हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के एनपीएस कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष के लिए लामबंद हो चुके हैं।

पुरानी पेंशन अधिकार सभा में गुरुदेव राठौर, विकास तिवारी, अंजुम शेख, योगेश सिंह, गंगेश्वर सिंह उइके,संतोष सिंह, सुनील यादव, नेतराम साहू, मुकेश कोरी, बिनेश भगत, मनोज चौबे, नरेंद्र चंद्रा, बलराज सिंह, उमेश कश्यप, विजय यादव, जीपी उपाध्याय , दीपक बेताल ,घनश्याम पटेल, के आर पांडे,अजय तिवारी ,विजय जायसवाल, मनोज पवार, त्रिलोक मानिकपुरी, श्रीमती शबनम मसीह, शेखर राव, अजय पाठक, अवनीश पांडे, राजकुमार साहू, अभ्युदय तिवारी ,सचिन कौशिक, पालेश्वर सिंह ठाकुर शैलेंद्र चंद्राकर, राकेश राजगीर, शिवचरण लहरें, जगमोहन कोसले, वी के खंडेलकर, दीप्तिन, मुखर्जी, आर के चौहान, देव सिंह, भोला शंकर पटेल, पंचराम यादव, शिवकुमार डड़सेना, करीम खान, नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल, जय कौशिक, आशीष गुप्ता, आदित्य पांडेय, मोनीष कौशिक, रामेश्वर गुप्ता, राजेश पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, प्रतिभा अवस्थी, रश्मि गुप्ता ,संगीता तिवारी, शुषमा पाठक, सुभ्रा रानी चतुर्वेदी, डीवी एल माधवी, मधु मनहर, ईया नायक, प्रतिभा पांडेय, दुर्गावती यादव, सरला दुबे, पार्वती तिवारी, आशारानी राठौर, भूपेंद्र शर्मा, रूपेंद्र सिंह महिलांगे, नवीन चौधरी, डॉ चंद्र शेखर गुप्ता,देवब्रत मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, बाके बिहारी दुबे, आलोक पांडेय, कमल नारायण गौरहा, दिलीप साहू, मनीराम कौशिक, कौशल तिवारी, चंद्र भूषण कौशिक, धीरेंद्र पाठक, कमलेश साहू, सोभा राम पालके, धीरेंद्र पांडेय, साधेलाल पटेल, राजेश सिंह, अब्दुल गफ्फार खान, राजेश मिश्रा, विनय गुप्ता,सुनील चौधरी, सूरज सिंह, संजय राय, प्रदीप निर्णनेजक, रमाकांत शर्मा, रविन्द्र घोरे, सत्यनारायण तिवारी, मेहत्तर बंजारे, ललित सिदार, शिवनाथ यादव, हेमन्त शर्मा, मीना तिवारी, सुशील कैवर्त, बाँके बिहारी दुबे, विजय, दिलहरण यादव, सुचित्र सिंह चंदेल, रविन्द्र शर्मा, रामगोपाल साहू, विजय प्रधान, राजकिशोर धिरहि, विकेश केशरवानी, रामविलास डाहरे, नवधा चंद्रा, उत्त्तम साहू, ललित मनहर, कन्हिया देवांगन, खिरेंद्र यादव, अश्वनी यादव,डोलामणि मालाकार, सेवकराम मोहले,लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे, ,विवेक तिर्की, बिलेश्वर सिदार, शिव कुमार डनसेना, देवम प्रकाश पटेल, अजय नायक शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.