संकुल केंद्र तिफरा, विकासखंड -बिल्हा में “अंगना म शिक्षा” संकुल स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न….कार्यक्रम में होना है माताओं का उन्मुखीकरण

0
385

बिलासपुर--अंगना म शिक्षा संकुल स्तरीय प्रशिक्षण दिनाँक 29/7/21 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल तिफरा के प्राचार्या मैडम जी मृदुला त्रिपाठी के कर कमलों से मां सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही प्राचार्या मैडम जी के द्वारा अंगना म शिक्षा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया।

प्रशिक्षण में संकुल तिफरा के सभी प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों ने भाग लिया। माताओं के उन्मुखीकरण कार्य के तहत अंगना म शिक्षा कार्यक्रम को छ ग राज्य कार्यालय द्वारा पूरे प्रदेश मे लागू किया गया है। जिला मिशन कार्यालय बिलासपुर द्वारा जिले के सभी CAC व BRG को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।द्वितीय चरण मे आज CAC के द्वारा संकुल अंतर्गत कक्षा 1ली,2री व 3री के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया जो ग्राम स्तर पर अगस्त माह मे माताओं को प्रशिक्षित करेंगे।छोटे बच्चों के साथ कार्य कर उसका फ़ीडबैक लेकर उच्च कार्यालय को रिपोर्ट देंगे।

संकुल स्तरीय प्रशिक्षण को संकुल शैक्षिक समन्वयक तिफरा के श्री सुनील कुमार पांडेय जी , रंजीत बनर्जी जी, उषा कोरी मैडम व संतोष निर्मलकर के द्वारा दिया गया।

सुनील पांडेय और रंजीत बनर्जी ने छत्तीसगढ़ पाञ्चजन्य से चर्चा के दौरान बताया कि राज्य शासन की मंशा है कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों के साथ माताओं भी सीधा जुड़ें जिससे प्राथमिक स्तर के बच्चों को घर मे भी शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण मिल सके।
संपदा सोनी,कंचन झा,ज्योति कोन्हेर, सत्यनारायण मिश्रा,शेर सिंह बांधी,लीला मस्के द्वारा भी गतिविधियों में चर्चा की गई
तिफरा संकुल में आनलाइन क्लास, मोहल्ला शाला सहित, विभिन्न गतिविधियों के लिए अच्छा वातावरण बनाने अंगना में शिक्षा ,पालक और जनप्रतिनिधियों का सहयोग के लिए व्याख्याता जय कौशिक ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.