शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए बैठक सम्पन्न… जिला पंचायत CEO ने कहा शिक्षकों के वेतन से पहले शिक्षा विभाग के अधिकारी और लिपिक को वेतन नहीं

0
922

श्री नूतन कुमार कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व छ ग टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई ।पिछले 30 सितम्बर को छ ग टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर चंदन कुमार जी से मुलाकात की थी ।* *जिसपर उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण जल्द ही करने का आश्वासन दिया था ।इसी उद्देश्य से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संगठन और अधिकारियोंकी सयुक्त बैठक बुलाई।*

*उन्होंने नये संविलियन हुए शिक्षकों का 3 माह से रूका हुआ वेतन पर विस्तृत जानकारी ली।कोन्टा, छिन्दगड बी ई ओ को जमकर फटकार लगाई ,और सम्बन्धित शाखा के लिपिक,आपरेटर का वेतन रोकने का निर्देश दिये । साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी सोमय्या को निर्देशित किया गया जब तक शिक्षकों का वेतन हर माह नहीं निकलेगा तब तक शिक्षा विभाग के ऑफिस में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन नहीं निकलना चाहिए ।सोमवार मंगलवार तक शिक्षकों का वेतन निकल जाएगा ।कोन्टा ब्लाक के 152 शिक्षकों का रुका हुआ वेतन भुगतान करने के लिए चर्चा हुई । एरियर्स राशि भुगतान की मांग के साथ इसके लिए भी आबंटन मांगा जाएगा ।एन एस डी एल की कटौती राशि सम्बन्धित शिक्षकों के खाते में तीन दिन के अन्दर जमा करने के निर्देश दिये गये ।*
2011से 13 के मध्य क्रम्मोत के लिए पात्र शिक्षकों के क्रम्मोत वेतन भुगतान करने के कोन्टा ब्लाक में दिये जा रहे वेतन का परिक्षण कर निर्णय लेने का निर्देश दिया गया । एरियर्स राशि भुगतान के लिए मांग पत्र भेजा गया है, पुनः भेजा जाऐगा।*
पंचायत संवर्ग का वेतन आबंटन आते ही भुगतान करने के लिए निर्देश दिया गया ।*
*अनुकम्पा न्यूक्ति हेतु पात्र परिवार के सदस्य आहर्ता धारी हो तो न्यूक्ति दी जाएगी।*
*जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी सोमय्या जी ने कहा जल्द ही परामर्श दात्री समिति की बैठक बुलाया जाएगा । साथ ही उन्होंने टीचर्स एब व 14 अक्तूबर से कक्षा 1 से 8 तक की होने वाले मूल्यांकन को अच्छे से सम्पादित करने की बात कही ।*
*श्री नूतन कुमार कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा सुकमा जिले में साक्षरता प्रतिशत को बढाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप शिक्षकों की है।जिसे आप अपनी जिम्मेदारी समझ कर बेहतर करने का प्रयास करें । एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष राम ने कहा हम मिलकर शिक्षा के बेहतरी के लिए काम करेंगे । आज के बैठक के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया ।*
*बैठक मै संघठन की ओर से आशीष राम (जिला अध्यक्ष), राजेश यादव (जिला संयोजक) कोमल देव मरकाम(ब्लॉक अध्यक्ष सुकमा) मेन सिंह धूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कोन्टा) दुजाल पटेल ( ब्लाक अध्यक्ष छिन्दगड )राजू पटेल (जिला संगठन मंत्री) प्रशासन की ओर से एस मंडावी (सी ई ओ कोन्टा ) ओगरे (सी ई ओ सुकमा)बी ई ओ रीना सिंह(सुकमा) एस के दीप (कोन्टा) कमलेश श्रीवास्तव (छिन्दगड), एपीओ धृतलहरे एबीओ अनिरुद्ध साहू,तीनों वि ख के शिक्षा शाखा लिपिक एवम ओपरेटर शामिल हुए ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.