शालाओं में आयोजित समर कैम्प के दौरान बीईओ द्वारा बच्चों को कागज से विभिन्न कलाकृति बनाना सिखाया गया..

0
741

मुंगेली :- 27 अप्रैल राज्य परियोजना कार्यालय रा.गा. शि.मि.छ.ग. रायपुर का पत्र क्र./21/Pedagogy/ pratham- summer Camp/2019-20 रायपुर दिनांक 2.04.2019 उपरोक्त प्रपत्रानुसार ग्रीष्मावकाश के दौरान शालाओं में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । इसी तारतम्य में डॉ.प्रतिभा मण्डलोई विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली शा.प्रा.शाला लिम्हा , गीधा संकुल केन्द्र धरमपुरा में बच्चों को कागज के विभिन्न आकृतियां बनाना सिखाया गया। बच्चे रुचि के साथ समर कैंप में भाग ले रहे हैं ।
ज्ञात हो कि विकास खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रतिभा मंडलोई ने सभी शैक्षिक समन्वयक एवं पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला केेेे प्रधाान पाठकों को पत्र लिखकर बच्चों सेे रचनात्म्मक कार्य कराने का आग्रह किया है जिसमें विभिन्नन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में व्याप्त सृजनात्मकता का विकास करने कहा गयाा है  उन्होंने बताया कि कि बच्चों के ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग करने के लिए समुदाय से सहयोग लिया जावेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.