वेतन विसंगति को लेकर फेडरेशन प्रमुख ने की विधायक से चर्चा सहायक शिक्षको समस्याओ को प्रमुखता से रखा….विधायक ने दिया भरोसा… CM सर से इसके निराकरण के लिये करेंगी निवेदन

0
1285

खुज्जी। छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आज विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू से की मुलाकात फेडरेशन प्रमुख ने प्राथमिकता से रखी सहायक शिक्षको की समस्या प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक श्रीमती साहू को बताया कि विगत 23 साल से सहायक शिक्षक पर्याप्त योग्यता होने के बाद भी एक ही पद पर कार्य कर रहा है दो दशक की सेवा का वाजिब हक प्रदेश के सहायक शिक्षको को नही मिल पाया है हमारे हजारो सहायक शिक्षक रिटायर्ड होने की स्थिति में है।ऐसे मै सहायक शिक्षक अपनी मांगों के लिए लगातार सरकार को आशा भरी निगाह से देख रहे है परंतु 2 साल पूर्ण होने के बाद भी सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति का कोई समाधान नही निकल पाया है जिसके चलते सहायक शिक्षको में निराशा का वातावरण निर्मित हुआ है।विधायक श्रीमती साहू से सहायक शिक्षको की समस्याओं को सरकार तक पहुचाने का निवेदन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में छ ग प्रदेश में सहायक शिक्षको का वेतन बहुत कम है पूर्व सरकार ने संविलियन के दौरान जो वेतन सहायक शिक्षको को दिया उसमे 1 ओर 2 के बीच तो अंतर कम है परंतु वर्ग 2 और 3 के बीच का अंतर 13 हजार का है यही अंतर वेतन विसंगति को दर्शाता है 23 साल की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षक आज भी उसी वेतन पर कार्य कर रहे है जबकि एक नियुक्ति आदेश में नियुक्त हुए सहायक शिक्षक एक नियुक्ति नियम के बाद भी पदोन्नति से वंचित हो गए जिसके परिणाम स्वरूप वे वर्ग तीन पर ही स्थिर रह गए जबकि विज्ञान और गणित विषय के सहायक शिक्षको की 2 पदोन्नति का लाभ मिल गया परन्तु कला समूह के सहायक शिक्षक वही के वही रह गए जबकि नियुक्ति नियम दोनों का एक समान था यह से विसंगति जन्म हुआ जबकि होना ये था कि 2013 से पूर्व तक क्रमोन्नति वेतन जारी था परंतु पर्याप्त योग्यता होते हुए भी पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षको को इस लाभ से वंचित किया गया और संविलियन के दौरान पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षको को वही वेतन पर फिक्स कर दिया गया इस तरह से पर्याप्त योग्यता रखने के बाद भी सहायक शिक्षको को वेतन विसंगति की सौगात पूर्व की सरकार ने संविलियन के दौरान दी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वेतन विसंगति का 3 स्तर पर समाधान सम्भव है।
🔵1 वेतन निर्धारण में हुई खामी को दूर कर पुनः पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन निर्धारण किया जाए।
🔵 2 सहायक शिक्षको को अंतरिम राहत पहुचाते हुए उनके वेतन को वर्ग 2 के समतुल्य किया जाए।
🔵3 पदोन्नति से वंचित सहायक शिक्षको को क्रमोन्नति वेतन पर वेतन निर्धारण कर वेतन को सुधार किया जाए प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर उच्चत्तर वेतनमान प्रदान किया जाए।
इस प्रकार से सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति का निराकरण किया जा सकता है।विस्तार पूर्वक चर्चा के उपरांत विधायक श्रीमती साहू ने प्रदेश अध्यक्ष को विस्वास दिलाते हुए कहा कि वे सहायक शिक्षको की इस समस्या से मुख्यमंत्री जी को अवगत कर इसका निराकरण करने का निवेदन करेगी साथ ही विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हेतु अपने तरफ से पूरा प्रयास करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.