वर्चुअल मीटिंग में दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि के साथ अनुकंपा नियुक्ति एवं 50लाख बीमा की मांग* *01 जून को रात्रि 8:00 बजे एक दिया जलाकर करोना योद्धाओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित

0
287

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोंडागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में 29 मई 2021 को बेवमैक्स वर्चुअल मीटिंग आयोजित कर कोंडागांव जिले के कोविड-19 से 10 दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आश्रित परिवार को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति एवं प्रथम पंक्ति कोरोना वारिर्यस का दर्जा देते हुए 50लाख की बीमा प्रदान करने की मांग हेतु चर्चा की । जिलाध्यक्ष द्वारा राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक संसदीय सचिव व विधायक चन्द्रदेव राय एवं शिक्षा विभाग के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव और संगठन के बीच चर्चा, मांगों के समर्थन में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन करने कि जानकारी प्रदान की गई ।
जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर नई पेंशन आच्छादित देश भर के 66 लाख कर्मचारी 01 जून 2021 को रात्रि 8:00 बजे एक दीपक जला कर अपने उन साथियों को जो कोरोना योद्धा के रूप में सेवा प्रदान करते हुए हमारे बीच नहीं रहे उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । करोना योद्धा में डॉक्टर,नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी, शिक्षक, बैंक कर्मी, रेलवे कर्मी, पंचायत कर्मी लिपिक व अधिकारी कर्मचारियों को जिन्होंने सेवा देते हुए दिवंगत हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे ।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव मीटिंग के दौरान यह बात आई कि 01 जून से लेकर 10 जून तक हायर सेकेंडरी की परीक्षा आयोजित हो रही है, जिसमें परीक्षार्थी विद्यालय से प्रश्न और उत्तर पुस्तिका 01 जून से 05 जून तक प्राप्त कर सकेंगे और 06 से 10 जून तक 5 दिन के भीतर अपनी लिखित उत्तर पुस्तिका को विद्यालय में जमा करेंगे । इस दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षकों को परीक्षा संचालित करने हेतु संस्था में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा । ऐसी परिस्थिति छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव जिला प्रशासन से मांग करता हैं कि 01 जून से10 जून तक हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कोविड-19की ड्यूटी से मुक्त रखा जाए । बैठक में जिला एवं ब्लॉक सें सम्मिलित पदाधिकारियों व सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि संघ अपने दिवंगत साथियों के आश्रित परिवार को एवं जरूरत मंदो को आर्थिक सहयोग के लिए ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले बैंक एकाउंट में सहयोग राशि जमा कर जिला स्तरीय निर्णयानुसार सहयोग राशि या सामग्री प्रदान करेगा । पारदर्शिता बरतने के लिए सहयोग राशि प्रदान करने वाले सदस्यों का नाम एवं प्रदत्त राशि सार्वजनिक किया जायेगा । चर्चा के दौरान माकड़ी में शिक्षकों पर उड़ीसा के ग्रामीणों द्वारा किए गये हमला का कठोर निंदा करते हुए दोषियों के गिरफ्तारी करने एवं चेकपोस्ट पर पुलिस सुरक्षा बल प्रदान करने की बात रखी गई । घटना पर निगरानी रखने एवं कार्यवाही हेतु ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रधान को अधिकृत करते हुए जिला संघ को अवगत कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी ।
वर्चुअल बैठक में जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रकान्त ठाकुर, प्रदेश महा मंत्री नीलम श्रीवास्तव, जिला संरक्षक यादवेंद्र सिंह यादव, प्रदेश आई टी सेल कोण्डागांव अशोक कुमार साहू, जिला पदाधिकारी सदाराम चतुर्वेदानी, सुरेन्द्र ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्ना राम नेताम, रमेश प्रधान, प्रभूलाल केमरो, राम सिंह मरापी, सदस्य श्रीमती पीला नेताम, ऋषि नागवंशी, डोमार सिंह साहू, गयन्दा राम वैद्य, शंकुतला यादव, शर्मा शाडिल्य, चन्द्रेश चतुर्वेदी आदि अनेक सदस्य सम्मिलित हुए ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.