बम्हनीडीह में संगीत विद्यालय खोलने पर सहमति बिर्रा-जांजगीर-चांपा

0
289

बिर्रा।  भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रचार प्रसार की दृष्टिकोण से श्री के आर कश्यप प्राचार्य गुरु घासीदास संगीत महाविद्यालय हसौद के मार्गदर्शन पर श्री बजरंगबली मंदिर प्रांगण बम्हनीड़ीह में दिनांक 25/8/2021दिन बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें संगीत में रुचि रखने वाले लोग शामिल हुये । श्री के आर कश्यप के मार्गदर्शन में मालखरौदा ,सपोस ,हसौद ,बिर्रा ,शिवरीनारायण,चिचोली आदि स्थानो में संगीत विद्यालय संचालित की जा रही है ।बम्हनीड़ीह बैठक में विचार विमर्श पश्चात समिति का गठन करते हुए समिति का नाम श्री बजरंगबली संगीत शिक्षण समिति रखा गया । समिति के संरक्षक श्री गगन जयपुरिया जी जिला पंचायत सदस्य ,श्री हरि राम जायसवाल पूर्व प्रदेश महामंत्री छ ग शिक्षक संघ ,श्री राम् शंकर जायसवाल ,बनाये गये ।अध्यक्ष श्री नारायण जायसवाल , सचिव श्री राम लाल डडसेना ,कोषाध्यक्ष श्री राम नारायण डडसेना ,उपाध्यक्ष श्री शैलश दुबे ,सहसचिव श्री उमाशंकर तिवारी ,कार्य कारिणी सदस्य सर्व श्री उमेश तेंदुलकर ,सोनू जायसवाल ,शिव जायसवाल ,सुनील डडसेना ,तुलसी जायसवाल,गोपेश जायसवाल बनाये गये । संगीत विद्यालय का नामकरण श्री महाबीर संगीत विद्यालय रखने का निर्णय लिया गया ।इस बैठक में मनोज तिवारी ,उमेश दुबे , लक्ष्मीनारायण डडसेना,लखन कश्यप ,जल कुमार पटेल ,पवन चंद्रा तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन मनोज तिवारी एवं आभार प्रदर्शन हरीराम जयासवाल ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.