प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति शुरू,कोरबा जिला में भी उठी मांग, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए आश्वासन।जेडी का आदेश, कितने लोग होंगे प्रमोशन? पूरी जानकारी के लिए खबर पढ़ें

0
1265

कोरबा जिला में 1479 प्राथमिक शालाएं संचालित है।जिसमें तीन हजार से अधिक सहायक शिक्षक कार्यरत हैं। जहाँ 1114 प्राथमिक प्रधान पाठक के पद रिक्त है।रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति किया जाना है। . छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने डीईओ जी.पी. भारद्वाज से सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के पद पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग करते हुए बताया कि गुरुवार को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने बिलासपुर संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति करने हेतु आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट निर्देशित किया गया है की पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कर समस्त रिक्त प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पदों पर पदस्थापना करें। मनोज चौबे ने आगे कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी से सकारात्मक चर्चा हुई है। पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया।। . बालोद में प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के बाद अब कोरबा जिला में भी पदोन्नति की मांग उठने लगी है।शिक्षा विभाग ने प्रधान पाठक,शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की थी। किंतु हाईकोर्ट में याचिकाओं के चलते पदोन्नति प्रक्रिया रोकनी पड़ी। हाल ही में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के लिए याचिकाएं वापस होने के बाद बालोद जिला से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया गया।कई जिलों में वरिष्ठता सूची जारी की गई है।इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन एवं सहायक शिक्षकों ने कोरबा जिले में 1114 रिक्त प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति आदेश देने की मांग उठाई है। प्रमोद सिंह राजपूत, मनोज चौबे,नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जायसवाल, बुद्धेश्वर सोनवानी, उपेंद्र राठौर, राम शेखर पांडे, श्रीमती माया छत्री, श्रीमती मधुलिका दुबे, यशोधरा पाल, श्रीमती निर्मला खूंटे, मनोज लोहानी, आनंद पांडे, रामनारायण रविंद्र, जय कमल, प्रताप सिंह राजपूत, संतोष यादव, नागेंद्र मरावी, अनिल भट्टपहरे,बसंत मीरी, कन्हैया साहू ने कहा की बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक पदोन्नति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पदोन्नति आदेश शीघ्र जारी किया जावे। .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.