प्रधान पाठक पदोन्नति काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष व संयुक्त कलेक्टर और डीईओ से छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने मिलकर अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन सौंपा

0
1028

कोरबा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार 27 अक्टूबर को प्रधान पाठक काउंसिल समिति के अध्यक्ष व संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी और जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन प्रसाद भारद्वाज से मिलकर प्रधान पाठक काउंसलिंग हेतु सुझाव व तर्क पूर्ण अपना पक्ष रखकर काउंसलिंग प्रक्रिया अति शीघ्र पूर्ण करने की मांग मजबूती से किया गया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन के विशेष उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में प्रधान पाठक काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष व संयुक्त कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चर्चा करते हुए मांग रखा गया कि पद रिक्त होने पर पात्र वरिष्ठ सहायक शिक्षक को उसी संस्था में बिना काउंसलिंग के सीधे पदांकन किया जाए। शेष पात्र सहायक शिक्षकों का काउंसलिंग कर उसे संबंधित संकुल,ब्लॉक में प्राथमिकता क्रम से पदांकन किया जाए। ब्लॉक में अतिशेष होने पर नजदीक के ब्लॉक में पदांकन किया जावे। 14 अक्टूबर को पदोन्नत आदेश जारी हुआ था अतः काउंसलिंग पश्चात 14 अक्टूबर की तिथि से पदोन्नति आदेश जारी किया जावे ताकि संभाग में वरिष्ठता प्रभावित ना हो। संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार पदांकन किया जावे।विकलांग महिला, पुरुष को यथा संभव प्राथमिकता दिया जावे।आदि महत्वपूर्ण पक्ष रखा गया।

छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि काउंसलिंग समिति में आंशिक बदलाव किया गया है। 28 अक्टूबर शुक्रवार को पदोन्नति काउंसलिंग समिति का बैठक होने की संभावना है। संबंधित उच्चाधिकारी द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र पदोन्नति आदेश जारी करने ठोस आश्वासन संघ के पदाधिकारियों को मिला।
फेकू राम कौशिक सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला रामपुर,हनुमान सिंह राजपूत प्राथमिक शाला बांदापारा,जयवर्धन दास महंत प्राथमिक शाला देवरी,पंचराम कैवर्त प्राथमिक शाला कूरेशर नागोई जैसे कई सहायक शिक्षकों को जिले के अंदर हुए प्रशासनिक स्थानांतरण किया गया। जिससे केई शाला शिक्षक विहिन व एकल शिशक हो गए अतः ऐसी स्थिति में उक्त आदेश स्थगित कर मूल शाला में कार्य करने के लिए संबंधित उच्चाधिकारी से चर्चा किया गया।प्रधान पाठक पदोन्नति काउंसलिंग हेतु अपने पक्ष रखने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत,प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया लाल देवांगन, जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जयसवाल, जिला कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी,जिला पदाधिकारी श्रीमती पुष्पा राठोर,वरिष्ठ पदाधिकारी जय कमल, नीलेश साहू आदि पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.