प्रदेश में पंचायत चुनाव का हुआ ऐलान…पूरे राज्य में आचार संहिता लागू 3 चरणों में होंगे प्रदेश में पंचायत चुनाव

0
1104

रायपुर 23 दिसम्बर 2019। प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई है।चुनाव की घोषणा होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे।30 दिसंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 30 दिसंबर को ही मतदान केंद्रों की सूची और आरक्षण की स्थिति का प्रकाशन होगा।6 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
7 जनवरी को संवीक्षा होगी, आरओ को संवीक्षा का अधिकार होगा।9 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 9 जनवरी को ही सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे।
मतदान 3 चरणों में होगा. पहला चरण 28 जनवरी दूसरा चरण 31 जनवरी
और तीसरा चरण 3 फरवरी को होगा।
सामान्य क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक और संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह 6:45 से 2 बजे तक मतदान होगा. मतगणना की प्रक्रिया मतदान समाप्ति के बाद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.