“प्रदेश के 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 को प्रत्येक माह हो रहा 12 से 17 हजार तक का बड़ा भारी आर्थिक नुकसान……..” “वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, सबका संविलियन एवं अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य सभी समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश के सभी 90 विधायकों को फेडरेशन द्वारा, 07 जुलाई को सौंपा जाएगा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन…….”

0
2010

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” पंजीयन क्रमांक 122201859545 के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज प्रदेशभर के 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 को प्रत्येक माह बड़ा भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। वर्ग 03 के वेतन में भारी विसंगति होने के कारण आज प्रत्येक शिक्षाकर्मी वर्ग 03 को प्रतिमाह 12 से 17 हजार तक का घाटा उठाना पढ़ रहा है।
वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, सबका संविलियन एवं अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य सभी मांगो को लेकर फेडरेशन द्वारा आगामी 07 जुलाई को प्रदेशभर के सभी 90 विधायकों को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की मांगो की पूर्ति नहीं हुई तो आगामी 15 जुलाई को प्रदेशभर के 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 द्वारा राजधानी रायपुर कुच कर छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
07 जुलाई को सभी 90 विधायकों को ज्ञापन सौंपने हेतु फेडरेशन द्वारा समस्त 27 जिला अध्यक्ष को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए है जिसके तहत सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिले के सभी विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त कर पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे।
सभी प्रांतीय संयोजक, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एवं समस्त प्रान्त, जिला व ब्लाक पदाधिकारियों को 07 जुलाई को ज्ञापन सौपने हेतु अलग-अलग विधानसभाओं का प्रभार नियुक्त किया जा रहा है।
प्रत्येक विधानसभा में विधायक को ज्ञापन सौंपने सम्बंधित विधानसभा के लगभग 200 से 300 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 उपस्थित रहेंगे।
प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा अपने साथियों के साथ राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा में विधायक दलेश्वर साहू को ज्ञापन सौपेंगे। इसी प्रकार प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू खुज्जी विधानसभा में विधायक छन्नी/चन्दू साहू को ज्ञापन सौपेंगे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव सारथी बिलासपुर, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी कुर्रे तखतपुर, सीडी भट्ट कवर्धा, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी बिल्हा, प्रांतीय सचिव सुखनंदन यादव दुर्ग, प्रांतीय संयोजक इदरीस खान गरियाबंद, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता जशपुर, प्रदेश महामंत्री छोटेलाल साहू रायपुर, प्रांतीय सह सचिव संकीर्तन नंद सारंगढ़, प्रांतीय प्रवक्ता बसंत कौशिक साजा एवं हुलेश चन्द्राकर धमतरी में स्थानीय विधायकों को ज्ञापन सौपेंगे।
फेडरेशन पदाधिकारीद्वय अभय वर्मा, यादराम हिरवानी, किलेश्वरी सांडिल्य, प्रेमलता शर्मा, भोजराम गंजीर, सुधीर शर्मा, दुर्गेश मेहरा, बाबूलाल ध्रुव, मनोहर राजपूत, बैजनाथ यादव, निर्मल भट्टाचार्य, उमा पांडेय, ममता बंजारा, मुनिया निर्मलकर, अशोक कुर्रे, हरकेश भारती, आर.के.शेखराज, कौशल श्रीवास्तव, ऋषि राजपूत, ठाकुर कर्ण सिंह, ओमप्रकाश खैरवार, देवनारायण गुप्ता, संजय मेहर, मिलन साहू, अशोक ध्रुव, जलज थवाईत, तुलसी पटेल, श्रवण मरकाम, सुलभ त्रिपाठी, दिलीप सूर्यवंशी, शैलेश पांडेय, जितेंद्र साहू, प्रकाश बघेल, लोकनाथ सिन्हा, बनमोती भोई, देशन पटेल, कीर्तन मंडावी, राजकुमार यादव, रमेश साहू, किरण बाला लाटिया, राजू पाटिल, केशलाल साहू, सुरेश कुमार ठाकुर, भक्ताराम मंडावी, हिरेन्द्र शर्मा, किरणबाला लाटिया, चेतन बैरागी, शुशील प्रधान, लोकेश रंजन जैन, अजय राजपूत, पारख प्रकाश साहू, रोशन साहू, ईश्वर कश्यप, चंद्रप्रकाश तिवारी, नानसाय मिंज, अर्चना शर्मा, रोशन साहू, ओमप्रकाश साहू, त्रिभुवन वैष्णव, चंद्रशेखर विजयवार, सुधीर शर्मा, भोजराम सिन्हा, संतोष वट्टी, दिनेश मिरी, चंद्रशेखर विजयवार, छोटूराम साहू, शैलेन्द्र कुमार साहू, सुरेंद्र निर्मलकर, जितेंद्र कुठारे, राजकुमार कोरी, ईश्वरी टंडन, नेहा खंडेलवाल, चंद्रशेखर साहू, नरेंद्र सिन्हा, अशोक मृघा, संदीप पांडे, रवींद्रनाथ तिवारी, संजय सिंह ठाकुर, जितेंद्र साहू, दीपेंद्र सिंह, शैलेश पांडे, नानसाय मिंज, लव कुमार गुप्ता, भरत यादव, मुकेश जालान, निस्तारे लकड़ा, जिला अध्यक्ष गण/संयोजकगण रायपुर – धीरेन्द्र साहू, छोटूराम साहू, चंद्रशेखर साहू, ओमप्रकाश वर्मा, चेतन बैरागी, धमतरी – हुलेश चन्द्राकर, पवन परिहा, महासमुंद – आदित्य गौरव साहू, ईश्वर चन्द्राकर, तुलसी पटेल, मनोज राय, गरियाबंद – अशोक तिवारी, यादवेंद्र गजेंद्र, मनोहर राजपूत, बलौदाबाजार – संजय यादव, यादराम हिरवानी, मनीष डड़सेना, दुर्ग – लेखपाल सिंह चौहान, कृष्णा वर्मा, दुष्यंत कुम्भकार, राजनांदगांव – शंकर साहू, छन्नूलाल साहू, विकास मानिकपुरी, मिलन साहू, बेमेतरा – कौशल अवस्थी, अशोक ध्रुव, बालोद – देवेन्द्र हरमुख, भोजराम सिन्हा, कवर्धा – प्रहलाद वैष्णव, बस्तर – देवराज खूंटे, कांकेर – रविप्रकाश लोहसिंह, दंतेवाड़ा – अशोक नाग, कोंडागांव – बलराम यादव, मुकेश सिन्हा, सुकमा – उत्तम बघेल, नारायणपुर – देवेन्द्र देवांगन, बीजापुर – पुरुषोत्तम झाड़ी, महेश सेट्ठी, बिलासपुर – डीएल पटेल, अशोक कुर्रे, राजकुमार कोरी, मुंगेली – गजेंद्र घुमसरे, सुलभ त्रिपाठी, रायगढ़ – रमेश पटेल, अश्वनी दर्शन, विजेंद्र चौहान, गौरीशंकर पटेल, कोरबा – नोहर चंद्रा, विनोद पाल, जांजगीर चांपा – शिवमोहन साहू, दिलीप सूर्यवंशी, शैक्षणिक जिला शक्ति – चंद्रप्रकाश तिवारी, अलेखराम सारथी, सरगुजा – शिव मिश्रा, शैलेश पांडे, कोरिया – विश्वास भगत, बलरामपुर – चन्द्रदेव राम, चक्रधारी सिंह, हरकेश भारती, सूरजपुर – विजय साहू, जशपुर – टिकेश्वर भोई एवं समस्त ब्लाक अध्यक्ष गण, समस्त संकुल अध्यक्ष गण, समस्त प्रान्त, जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियो ने प्रदेशभर के समस्त शिक्षाकर्मी साथियो सेअपील की है कि सभी शिक्षक साथी अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने स्थानीय विधायकों को ज्ञापन देने हेतु 07 जुलाई को कार्यक्रम में शामिल हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.