पुरानी पेंशन बहाली के लिए लामबंद हुए संयुक्त मोर्चा…..अपनी मांग को लेकर कलेक्टोरेट से बी आर सी तक निकाली रैली सौपा ज्ञापन

0
266

मुंगेली– पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सोमवार को एनपीएस कर्मचारियो ने रैली निकाल कर कलेक्टर को प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक संजय उपाध्याय के मार्गदर्शन में एवं जिला संयोजकगण बलराज सिंह, दीपक वेंताल, योगेश साहू के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान ओ.पी.एस. के स्थान पर एनपीएस लागू किये जाने की घोर भर्त्सना की।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के द्वारा गत चुनावी जनघोषणा पत्र में प्रदेश के कर्मचारियों को पूर्व में जो पेंशन व्यवस्था (पुरानी पेंशन) थी को देने का वायदा किया गया था, परन्तु आज पर्यत्न तक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागु नही की गई I विदित हो कि 2004 के बाद से केंद्र तथा अनेक राज्य द्वारा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन पेंशन देना आरम्भ किया गया। नवीन पेंशन चूंकि शेयर बाज़ार आधारित योजना है। इसमें कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के पश्चात अल्प पेंशन का भुगतान किया जाता है, जिसमे बुढ़ापे की अवस्था मे जीवन निर्वाह असंभव है।
कार्यक्रम की शुरुवात छ.ग राज्यगीत के साथ आरम्भ हुआ। सभा के उपरांत स्थानीय कलेक्टोरेट गार्डन से दाऊपारा चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड,पड़ाव चौक तक नारा लगाते हुए भव्य मोटर सायकल रैली निकाली गई। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सह संयोजक संजय उपाध्याय ने बताया कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के भविष्य के लिये कुठाराघात है अतः सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ शीघ्रता से सरकार द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। तत्पश्चात मोटरसाइकिल रैली बी आर सी पँहुचकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सहयोग के लिये सभी का धन्यवाद दिया गया। आज के कार्यक्रम में विजय यादव ,उमेश कश्यप पोषण साहू शिवकुमार चन्द्राकर, गोकर्ण डिंडोली उमेश साहू जिला राम यादव,रामेश्वर साहू,राजेश गबेल, अजय सिंह ठाकुर,नवाब अली दूधेश्वर साहू,रविकांत गोस्वामी विजेंद्र कश्यप,संतोष ठाकुर,नोहर साहू,श्रीमती रीना सिंह श्रीनेत,श्रीमती सुधारानी शर्मा श्रीमती प्रिया ध्रुव,श्रीमति रूपरेखा शर्मा,श्रीमती शोभकिरण शुक्ला, शंकर सिंह ध्रुव,शत्रुघ्न साहू, रघुनंदन साहू   विश्वनाथ राजपूत, परदेसी यादव, केशव पांडेय, तीज राम यादव,राजेश वैष्णव, राजकुमार साहू  ,नरेंद्र तिवारी,नंद कुमार पाटले,नेमीचंद भास्कर,बीरबल सोनकर,दुर्गेश देवांगन,रामेश्वर राव,पी एल दिवाकर,मोहन उपाध्याय,अंजय दिवाकर,रामकुमार कश्यप,महेंद्र यादव,पी के बंजारे,दिनेश निर्मलकर,कृष्ण कुमार यादव,दिनेश साहू,राम सिंह ठाकुर,,लीलाधर साहू,, लालसिंह,,नारायण साहू,,विष्णु सिंह और अजय अग्निहोत्री,आदि NPS कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.