दशरंगपुर संकुल में माह मार्च के चर्चापत्र पर शिक्षकों का बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन

0
361

दशरंगपुर :- राज्य परियोजना कार्यालय (एस एस ए ) रायपुर के आदेशानुसार प्रत्येक संकुल केंद्र में माह के प्रत्येक शनिवार को शिक्षकों का बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है । इसी तारतम्य में 2 मार्च को संकुल केंद्र दशरंगपुर में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षकों का बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । बैठक में माह मार्च के चर्चा पत्र का दिए गए शिक्षकों के प्रेरणा प्रद कार्यों पर चर्चा की गई । तथा शिक्षक भी स्व प्रेरित होकर ऐसे ही कार्य करने के प्रोत्साहित हुए ।प्रशिक्षण के दौरान श्री डी.सी. डाहीरे बीआरसीसी मुंगेली श्री गौकरण डिंडोले सीएससी जरहागांव उपस्थित हुए । प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर उमेश कश्यप सीएससी दशरंगपुर थे । आज के प्रशिक्षण मे श्री जवाहर लाल डडसेना प्रधान पाठक मा.शाला डोमनपुर , आर.एन.कश्यप प्रधान पाठक रामपुर , प्रमोद कुमार ध्रुव प्रधान पाठक भठलीकला , शत्रुघ्न प्रसाद साहू प्रभारी माध्यमिक शाला लोहड़िया , खिलेंद्र साहू प्रभारी माध्यमिक शाला कोसमा , बलीराम साहू प्रभारी माध्यमिक शाला धनगांव गो.,श्री शत्रुहन ध्रुव प्रभारी माध्यमिक शाला झझपुरी, धन्नूराम वाद्यकार प्रभारी माध्यमिक शाला खाम्हीकुर्मी , रामदेव कश्यप प्रभारी प्रा.शाला खाम्हीकुर्मी , घनश्याम लहरें प्रभारी प्रा.शाला गोंडपारा , शैल कमल गेंदले प्रभारी प्रा.शाला डोमनपुर , मुकेश मरकाम प्रभारी प्रा.शाला किशनपुर , गनपत ध्रुव प्रभारी प्राथमिक शाला बरदुली , श्रीमती स्मिता मसीह प्रभारी माध्यमिक शाला दशरंगपुर , रूपेश बंजारा प्रभारी प्रभारी प्रा.शाला खेरवार मिश्र , गोविंद पटेल प्रभारी प्रा.शाला धनगांव गो. ,अमित साहू भठलीखुर्द , बलराम साहू झझपुरीखुर्द , अंकिता कश्यप भुसण्डी , संतोष यादव कोसमा , मनोज कश्यप , चित्र कुमार गेंदले प्राथमिक शाला लोहड़िया , नंदकुमार साहू , श्रीमती सीमा गेंदले , आदि प्रशिक्षण में उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.