दंतेवाड़ा के शिक्षकों की क्रममोन्नति के संबंध में ऐतिहासिक जीत…अब सभी शिक्षकों को मिले तत्काल ही क्रममोन्नति का लाभ …आशीष राम

0
4958
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामन्त्री आशीष राम ने दंतेवाड़ा जिले के सहायक शिक्षक अशोक कुमार नाग एवं 33 शिक्षक साथियो को क्रममोन्नति के आदेश जारी होने पर बधाई दी और कहा ये हमारे लिए ऐतिहासिक जीत है ,जिसे हमारे दंतेवाड़ा के साथियों ने कर दिखाया । उन्होंने जानकारी देते हुए कहा शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों को 10 वर्ष में क्रममोन्नति का लाभ देने का प्रावधान रहा।किन्तु इसका लाभ शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों को नही मिला।इसपर दंतेवाड़ा जिले के शिक्षक साथी अशोक कुमार नाग एवं उनके 33 साथियों ने न्यायलय का दरवाजा खटखटाया जिसपर माननीय उच्च न्यायलय बिलासपुर ने रिपिटिशन नं812/2019 पक्षकार अशोक कुमार नाग एवं 33 सहायक शिक्षकों के पक्ष में अपना निर्णय दिया। जिसके तहत छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय महानदी रायपुर के आदेशानुसार जनपद पंचायत दंतेवाड़ा ने इन सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया। यह आदेश शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी जिन्होंने पंचायत विभाग में एक ही पद पर 10 वर्ष या उससे अधिक कार्य किया है जो अभी शिक्षा विभाग में संविलियन हुए हैं।उन सभी के लिए क्रमोन्नति के लिए नई राह साबित होगी।
प्रांतीय महामन्त्री आशीष राम ने मांग की है अब इस आदेश के आधार पर सभी शिक्षक पंचायत सवर्ग के कर्मचारियों को जिनका संविलियन हो गया है उन्हें क्रमोन्नति का लाभ दिया जाये।

*नगरीय निकाय के शिक्षकों को 4-5 से वेतन नहीं मिला*
सुकमा जिले में कार्यरत नगरीय निकाय क्षेत्र के शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को पिछले 4 -5 माह से वेतन नही मिला है जिसके कारण इन शिक्षकों को गम्भीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामन्त्री आशीष राम ने कहा कि हमारे नगरीय निकाय के साथियो को पिछले 4-5 माह से वेतन नही मिला है। जानकारी माँगा जाये तो आबन्ठन का रोना रोया जाता है।गर्मियों की छुट्टी है कइयों के घरों में शादी ब्याह रहता है,और कई काम रहते हैं इसपर 4-5 माह से शिक्षको को वेतन नही मिलने से भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द वेतन नही मिलेगा तो शिक्षक उग्र आंदोलन करने की सोच रहे हैं।
आशीष राम
प्रांतीय महामन्त्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.