डी ए एवं एचआरए के लिए रैली निकालकर कर सौंपा ज्ञापन

0
438

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देश पर अनिश्चित कालीन हड़ताल के तीसरे दिन जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी के अगुवाई में एवम प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, शोभा सिंह देव, केशव राम साहू ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू, विनोद यादव, महेंद्र चौधरी, ललित साहू, गजेंद्र नायक जिला पदाधिकारी लालजी साहू,साद राम अजय, नन्द कुमार साहू, विजय प्रधान,पुष्पलता भार्गव के नेतृत्व में लंबित मंहगाई भत्ता एवं लंबित गृह भाड़ा भत्ता के त्वरित निराकरण की मांग को लेकर जिला इकाई महासमुंद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर नेहा कपूर को सौंपा गया।धरना को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा की देश के समृद्धशाली राज्य छत्तीसगढ़ में अन्य समस्त राज्यों से कम मंहगाई भत्ता मिल रहा है।सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को मात्र 22 प्रतिशत दिया जा रहा है जो कि केंद्र के कर्मचारियों को मिल रहे 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता से 12 प्रतिशत कम है । विगत तीन वर्ष से मंहगाई के मार झेल रहे प्रदेश के कर्मचारियों ने केंद्र के समान मंहगाई भत्ता देय हो इसके लिए ज्ञापन,प्रदर्शन, चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।लगातार आर्थिक घाटा सह रहे कर्मचारियों ने इस बार एकजुटता के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है और विगत 25 तारीख से प्रदेश के सभी कार्यालयों में स्कूलों में पूर्ण तालेबंदी की स्थिति है और सरकारी कामकाज ठप्प है। आक्रोशित नेताओं ने कहा कि अब तक सरकार द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा के लिए भी न बुलाया जाना हठधर्मिता का पराकाष्ठा है।कोविड के भयंकर दौर के बाद इस भयावह हड़ताल ने प्रदेश के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा दिया है। कर्मचारियों के दूसरे मांग में सातवें वेतनमान के निर्धारण के समय में गृह भाड़ा भत्ता का निर्धारण न किया जाना है। ये दोनों मांगें अधिकार की परिधि में आते हैं। इन्हें न देकर सरकार की छलावा की नीति ने कर्मचारी जगत को झकझोर दिया है। इसलिए समस्त कर्मचारियों ने सड़क में आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। अनिश्चितकालीन आंदोलन के चौथे दिन हरेली के दिन बैगा,बैला,गेड़ी को सांकेतिक ज्ञापन देना है तथा पांचवे दिन संभागीय इकाई द्वारा संभाग एवम छटवें दिन प्रान्त में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन मुख्य सचिव को सौंपा जाएगा।
आज के ज्ञापन में जिलाउपाध्यक्ष खिलावन वर्मा, खोशील गेन्द्रे, नरेश पटेल जगदीश सिन्हा, सालिकराम साहू, विकाश साहू, कौशल चंद्राकर,सम्पा बोस, खेमिन साहू सुधा गोस्वामी, मंजू वर्मा,मानसी अग्रवाल, चंद्रकला साहू,मनीषा सोनी,सविता साहू,लक्षमण दास मानिकपुरी, ईश्वरी साहू, राधे पटेल,मनहरण भट्ट, मनीष अवसरिया, देवेंद्र चंद्राकर, घनश्याम चक्रधारी, विद्या चंद्राकर, गौरी शंकर पटेल,दानियाल तांडी,आशीष सालोमन, अंकित चंद्राकर,सुबोध तिवारी,मोहन साहू, संजय ध्रुव,रोहित ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नन्द कुमार साहू एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.