टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षको ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया मास्क वितरण तथा बचाव के लिए दिए जागरूकता संदेश,,स्थानीय विधायक भी वितरण मे हुए उपस्थित

0
238

गुंडरदेही(बालोद)- छ ग टीचर्स एसोसिएशन, ब्लॉक इकाई- गुंडरदेही के पदाधिकारियो द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस गम्भीर बीमारी से बचाव हेतु आज दिनांक 15/4/2020 को सुबह 9 से 10 बजे गुंडरदेही में अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही से अनुमति लेकर जन जागरूकता का सन्देश देते हुए लगभग 800 मास्क का वितरण सोसिअल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संजय चौक ,धमतरी चौक, देना बैंक के सामने, स्टेट बैंक के सामने व बस स्टैंड गुंडरदेही में किया।साथ मे इस महामारी से बचाव व सुरक्षा के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान,सोशल डिस्टेंसिंग पर शिक्षको ने लोगो को जागरूक करने लाऊड स्पीकर से संदेश भी दिया ।संदेश मे शिक्षको ने लोगो को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लाकडाऊन लगा हुआ है। शासन प्रशासन के निर्देश का पालन हमारी महती जवाबदारी है। इस महामारी ने लगभग पूरे विश्व को अपने चपेट मे ले लिया है । कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने व इनसे बचाव के लिए बहुत एहतियात बरतने की आवश्यकता है ।सभी लोग अपने अपने घरो मे ही रहें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है ताकि संक्रमण से बचा जा सके ।सावधानी व समझदारी ही इस वायरस के संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय है।इसलिए सतर्क रहें व जागरूक रहें तथा घरों मे रहें व सुरक्षित रहें।
उक्त मास्क वितरण में गुंडरदेही विधायक माननीय कुंवर सिंह निषाद जी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।
मास्क वितरण करने व जागरूकता संदेश देने टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो मे प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र देशमुख,ब्लाक सचिव संदीप जोशी, उपाध्यक्ष किशोर साहू, ढालसिंह राज, संजय जोशी, कोषाध्यक्ष पुर्नेंद्र धनकर, पवन जोशी, मो खालिद, विष्णु यादव, जिला सलाहकार नन्दकिशोर यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मधुमाला कौशल, महामन्त्री पुष्पा चौधरी ,ब्लॉक संगठन सचिव श्रीमती खेमलता देशमुख, संगठन मंत्री कुसुमलता साहू, भारती सिन्हा ,चित्रमाला राठी एवम् अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू व प्रांतीय संगठन सचिव प्रदीप साहू ने ब्लाक संगठन के उक्त पहल को अनुकरणीय पहल बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.