टीचर्स एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक में पुरानी पेंशन बहाली व मंहगाई भत्ता के लिए आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय

0
583

टीचर्स एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक में पुरानी पेंशन बहाली व मंहगाई भत्ता के लिए आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय

*NOPRUF व मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रत्येक कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाएंगे शिक्षक – बैठक हुई चर्चा*

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया।

टीचर्स एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक में पुरानी पेंशन बहाली व मंहगाई भत्ता के लिए आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

6 मार्च को सभी जिला में बैठक आयोजित किया जाएगा, 7 मार्च को लंबित मंहगाई भत्ता के मांग के लिए ज्ञापन दिया जाएगा, 11 मार्च को लंबित मंहगाई भत्ता के मांग के लिए राजधानी रायपुर में मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना में पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे।

13 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर बूढ़ा तालाब रायपुर में आयोजित धरना व रैली में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया।

पदोन्नति हेतु न्यायालयीन बाधा दूर कराने शासन स्तर से किए जा रहे प्रयास की जानकारी दी गई।

पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पदोन्नति से वंचित साथियों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान हेतु योजनाबद्ध तरीके से प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई तथा 20 मार्च तक सूची सहित राशि जमा करने का निर्णय लिया गया।

वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाल करने से NPS कर्मचारियों का NSDL में जमा राज्यांश राशि करीब 90 अरब छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को प्राप्त होगा, तथा 14 प्रतिशत राज्यांश राशि जमा नही करने से प्रति वर्ष करीब 20 अरब छत्तीसगढ़ राज्य शासन का बचत होगा, उपरोक्त राशि का छत्तीसगढ़ सरकार विकास कार्यों में उपयोग कर सकेगी, इसके संबंध में शासन को आंकड़ो के साथ जानकारी दिया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में कहा गया है कि सीपीएफ पर विचार कर, 2004 के पूर्व जो पेंशन योजना थी उसे लागू करने की कार्यवाही की जाएगी, परंतु अभी तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सार्थक पहल नही किया गया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा विधानसभा में NPS के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है।

नवीन अंशदायी पेंशन योजना ( NPS ) बाजार आधारित योजना है, इस योजना से सेवानिवृत होने वाले NPS कर्मचारियों को अल्प पेंशन का भुगतान हो रहा है, जिससे बुढ़ापे में उनका गुजर बसर अत्यंत पीड़ादायक होता जा रहा है।

वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहु, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉक्टर कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, प्रांतीय पदाधिकारी संजय उपाध्याय, गुरुदेव राठौर, ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्णानंद मिश्रा, रंजय सिंह, शोभा सिंह देव, अंजुम शेख, दुर्गा गुप्ता, तनु ठाकुर, एलडी बंजारा, राजेश यादव,उमेश रावत, जितेन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह कोरिया, नारायण चौधरी महासमुंद, रमेश चंद्रवंशी कवर्धा, ओम प्रकाश सोनकला रायपुर, संतोष सिंह बिलासपुर, नेतराम साहू रायगढ़, विजय डेहरे बेमेतरा, दिलीप साहू बालोद, भूपेश सिंह राजपूत, अनिल श्रीवास्तव जशपुर, मुकेश कोरी गौरेला -पेंड्रा – मरवाही, परमेश्वर निर्मलकर गरियाबंद, शत्रुघ्न साहू दुर्ग, स्वदेश शुक्ला कांकेर, डॉ भूषण चंद्राकर धमतरी, बलराज सिंह मुंगेली, राजेश गुप्ता बस्तर, पवन सिंह बलरामपुर, विनोद सिन्हा, उमेश रावत, बोधी राम साहू जांजगीर, भागीरथी चंद्रा शक्ति, नरेंद्र कुमार चंद्रा कोरबा,भरत सिंह, अनिल रावत, राजेश्वर कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.