जिसे स्वयं हिंदी का ज्ञान नहीं, वह बना हिंदी का परीक्षक,जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा से सख़्त नाराज फेडरेशन, क्या करेगा फेडरेशन इनके विरुद्ध, सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष ने किया यह ऐलान…….

0
1542

रायपुर–छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कवर्धा जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पांडे के द्वारा एक सामान्य शिक्षक की योग्यता की परीक्षा प्रेस के सामने,कैमरा रिकॉर्डिंग करते हुए लिए गए दुष्कृत्य की घोर निंदा की है।इसे एक अक्षम्य अपराध बताया है। इस तरह की कार्यवाही अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ करना उसे प्रताड़ित करने के बराबर है।ऐसे अधिकारी को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है जो अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य न कर सके।जो अपनी जिम्मेदारी व उत्तरदायित्व न समझता हो।जो अपने शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के बजाय उन्हें अपमानित करने में यक़ीन रखता हो।
ज्ञात हो कि कवर्धा के जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पांडे जी एक स्कूल के दौरे पर बाकायदा प्रेस और कैमरे के साथ जाते हैं और स्कूल के एक शिक्षक को अंत्येष्टि की जगह अंत्येष्ठि लिखने को कहते है।जो वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है।स्वयं का उच्चारण गलत और शिक्षक से सही लेखन की अपेक्षा।ऐसे हैं जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप पाण्डे जी।हद तो तब हो गई जब गलत लेखन के लिए शिक्षक को 3 इंक्रीमेंट रोकने की सज़ा दी दी गई।
यह तानाशाही आदेश,गलत लेखन के लिए, 3 इंक्रीमेंट रोकने का देनेवाले जिला शिक्षा अधिकारी के एक पत्र में कई गलतियाँ पाई गई।इन्होंने असमर्थता को असर्मथता लिखा।अपने ही नाम के आगे श्री लिखा।इन गलतियों के लिए ऐसे जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत पद से हटा देना चाहिए और फिर कभी इन्हें इस प्रकार के गरिमामय पद में नियुक्त नही किया जाना चाहिए।साथ– साथ इन्हें 10 इंक्रीमेंट कटौती की सजा भी मिलनी चाहिए।
छग सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है।हम अपने किसी भी शिक्षक का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।कल दिनांक 10/08/2021 मंगलवार को शाम 4 बजे संगठन के सदस्य कलेक्टर गार्डन में एकत्रित होकर जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा के इस अभद्र,तानासाही, अविवेकपूर्ण व्यवहार के विरुद्ध कलेक्टर को
आवेदन सौपेंगे।इनके विरुद्ध अतिशीघ्र कार्यवाही और तुरंत इस गरिमामयी पद से हटाने की मांग करेंगे।
फेडरेशन के प्रदेश कार्यकारिणी ने ऐसे जिला शिक्षा अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है ।शिव मिश्रा, सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता , बलरामयादव,सिराज बक्स, सी डी भट्ट, प्रेमलता शर्मा,कौशल अवस्थी,रवि लोहसिंह, बसंत कौशिक,विकास मानिकपुरी,हुलेश चंद्राकर,उमा पाण्डे,रंजीत बैनर्जी,अश्वनी कुर्रे, चंद्रप्रकाश तिवारी,छोटेलाल साहू राजू टंडन ने संयुक्त रूप से एलान किया की जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप पांडे पर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन सड़क पर आने पर मजबूर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.