जबरन वेतन काटने पर संघ ने जताया एतराज… इस पर वित्त संचालक का भी निर्देश आज प्राप्त हो गए हैं

0
466

महासमुंद छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने जारी प्रेस नोट में कहा कि संघ के सदस्यों द्वारा कोरोना पीड़ित सहायतार्थ अपनाअपना एक दिन का वेतन मार्च महीना में ही कटवा लिया गया है ।अब पुनः 22 मई के आदेश का हवाला देकर बिना सहमति के एक दिन का वेतन काटने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर संघ ने कड़ी आपत्ति दर्ज किया है ।संघ के जिलाध्यक्ष ने जिला कोषालय अधिकारी महासमुंद से मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि ये आदेश उन कर्मचारियों एवम संगठन के लिए है जिनका किसी कारणवश मार्च माह में एक दिन का वेतन नही कट पाया था और वे स्वेच्छा से देना चाहते हैं ।हमारे संगठन द्वारा अपने सदस्यों का एक दिन का वेतन कटवा लिया गया है अतः बिना सहमति के जिला के किसी भी आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा जबरिया वेतन न काटा जाय।अगर कोई स्वेच्छा से देना चाहता है तो संघ को कोई एतराज नही है।इस बाबत आज संचालक महोदय रायपुर से स्पष्ट आदेश भी जारी कर दिया गया है।प्रांतीय पदाधिकारी सुधीर प्रधान,शोभा सिंह देव,पूर्णानंद मिश्रा,केशव राम साहू,प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी अर्चना तिवारी,जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुष्पलता भार्गव,जिला पदाधिकारी सदराम अजय,नंदकुमार साहू,विजय प्रधान,लालजी साहू, लोरिश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,अरुण प्रधान,ललित साहू ने कहा है कि 26 मई के आदेश का अवलोकन करते हुए बिना सहमति के संघ के किसी भी सदस्य का एक दिन का वेतन न काटा जाय ।
एसोसिएशन के जिला जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चन्द्राकर,नरेश पटेल,वीरेंद्र नर्बदा,दिलीप नायक,खोशील गैन्द्रे,सम्पा बोस,माहेश्वरी साहू,हेमलता सावड़े,रमाकांति दास,अनिता शुक्ला,अनिल सिंह साव,विजय शंकर विशाल,लक्षमण दास मानिकपुरी,राधेश्याम पटेल,मनीष अवसरिया,देवेंद्र चन्द्राकर,दमयंती कौशिक,हेमंत दास, गजानंद भोई,गौरी शंकर पटेल,सोमनाथ चौहान,कैलाश पटेल,देवेंद्र भोई,खिलावन वर्मा,सालिक राम साहू,विकाश साहू,कौशल चन्द्राकर,तुलेंद्र सागर,आशीष साहू,आशीष देवांगन,कौशल साहू सहित सभी प्रान्त जिला एवम ब्लॉक पदाधिकारियों ने बिना सहमति के वेतन काटे जाने पर कड़ा एतराज जताया है ।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.