जंगी प्रदर्शन:छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल आज….जिला मुख्यालयों में देंगे धरना, निकालेंगे वादा निभाओ रैली

0
874

रायपुर11 दिसंबर 2020। अपनी मांगों को पूरा करने प्रदेश के कर्मचारियों के द्वारा  लगातार   प्रदर्शन जारी है।छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर 11 दिसंबर को अपने दूसरे चरण का प्रदेशव्यापी हड़ताल करने जा रहा है। दूसरे चरण को ‘कलम रख-मशाल उठा’ नाम दिया गया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के करीब 3 लाख अधिकारी.कर्मचारी जिला मुख्यालयों में धरना देंगे।

रायपुर में बूढ़ातालाब धरना स्थल पर दोपहर 12 बजे प्रदर्शन और उसके बाद 2 बजे वादा निभाओ रैली निकालेंगे। फिर से कलेक्टरों को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस धरना में प्रदेश के हजारों पेंशनर भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के न्यायिक कर्मचारी संघ सहित 50 से अधिक कर्मचारी संगठनों ने 11 दिसंबर के आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है।

बता दें कि हड़ताल के पहले चरण में प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी वेतनमान, नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करने, महंगाई भत्ता लागू करने, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, पेंशनरों संबंधी समस्या जैसी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि मांग नहीं मानने पर 19 दिसंबर को तीसरे चरण में प्रदेशभर से अधिकारी कर्मचारी रायपुर पहुंचेंगे और बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.