छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में, नुपूर उपाध्याय ने में 12 रैंक हासिल किया…प्रतियोगी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दिया ये सन्देश

0
960

रायपुर 22 जनवरी 2020। मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है। किसी शायर की यह लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन ऐसी ही सफलता सीजीबीएसई परीक्षा में नूपुर उपाध्याय ने प्राप्त किया जो कि हमारे प्रतियोगी छात्र छात्राओं के लिए अनुकरणीय है। नुपूर उपाध्याय जी ने cgpsc में 12 रैंक हासिल की है । नुपूर एक मध्यम वर्गीय परिवार से है नूपुर बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। नुपूर ने दसवीं DPS कोरबा से एवं बारहवीं की शिक्षा विशाखापट्नम से प्राप्त की । नूपुर इंजीनियर है उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक एवं टेलीकम्युनिकेशन से बी ई रुंगटा कॉलेज भिलाई से पढ़ाई किया है । नूपुर ने Upsc की तैयारी दिल्ली से वजीराम एवं रवि में कोचिंग की है।नुपूर ने Upsc की दो बार मुख्य परीक्षा दी है पर वो सफल नही हो पाई उसके बाद उन्होंने cgpsc में परीक्षा दिलायी एवम 12 रैंक हासिल की। उन्होंने छत्तीसगढ़ PSC के लिए एवं छत्तीसगढ़ के लिए कोई भी कोचिंग नही ली। उन्होंने सेल्फ स्टडी को फोकस किया ।नूपुर के पिता जी प्रिंसिपल है एवं माता जी परियोजना अधिकारी है। नुपूर के दो भाई है। उसमें से एक MBBS की पढ़ाई कर रहे है एवं। भाई(राहुल उपाध्याय) psc की तैयारी करते हुए व्यापम द्वारा आयोजित असिस्टेंट टीचर विज्ञान की परीक्षा में सफलता प्राप्त कि। नुपूर ने Cgpsc की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को संदेश दिया है जो भी पढ़ रहे है मन लगा कर पढ़े बार बार अभ्यास करे एवं अपना लक्ष्य तय करके आगे पढ़ाई करे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.