छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने किया नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का जिले में स्वागत….

0
90

धमतरी। टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के पदाधिकारीयों ने जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकार के नेतृत्व एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहु ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक के विशेष उपस्थिति में जिले में नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. आर. जगदल्ले का पुष्पाहार और बुके भेंट कर एव॔ मुह मीठा कराकर आत्मीय स्वागत किया।
डॉ. भूषण लाल चंद्राकार ने बताया कि- बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में जिला शिक्षा अधिकारी का संगठन के साथ स्वागत परिचर्चा हुई। जिला शिक्षा अधिकारी ने संगठन से अपील की कि हमें छात्र हित एवं जिले के शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि जो भी शैक्षणिक एवं शिक्षकों की समस्या होगी एवं मेरे अधिकार क्षेत्र में जो भी रहेगा उन समस्याओं का हम शीघ्र ही तत्परता के साथ निराकरण करेंगे ।और जो हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर का रहेगा उन समस्याओं का समाधान हम मिलकर करेंगे ।चर्चा परिचर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने दो टुक कहा कि शिक्षकों को वक्त का पाबंद रहना चाहिए एवं जो शिक्षक गलत करेगा उनके साथ शख्त होना पड़ेगा।
संगठन ने भी अपनी सहमति जताते हुए स्पष्ट किया कि हम छात्र हित ,शिक्षक हित एवं सकारात्मक पहलू के लिए सदैव प्रशासन का सहयोग करेंगे। संगठन ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि अभी विगत वर्तमान में जिले में हो रहे आर्थिक भ्रष्टाचार को उजागर कर हमने उनका विरोध दर्ज कराया एवं होने वाले आर्थिक भ्रष्टाचार पर रोक लगाई। पदाधिकारीयों ने अवगत कराया कि जिले में शैक्षिक स्तर को उठाने के लिए किए जा रहे हैं विभिन्न प्रयास जैसे मिशन अव्वल, नगरी वनांचल क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा स्वस्फूर्त होकर कोचिंग क्लास का संचालन,निर्वाचन कार्यो मे शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका एवं संगठन द्वारा दिए जाने वाले सुझाव एवं किए गए अमल की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को
दी।मुलाकात के दौरान कार्यालय के लेखापाल रमेश कुमार देवांगन भी उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी के स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष डॉक्टर भूषण लाल चंद्राकार, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहु, प्रांतीय कोष प्रभारी शैलेंद्र पारीक, जिला उपाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद साहू, जिला सचिव बलराम तारम, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू, जिला महासचिव डॉक्टर आशीष नायक, जिला महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू ,जिला सलाहकार खिलेश कुमार साहू, जिला पदाधिकारी संजय कुमार साहू, राजेंद्र कुमार यादव, जिला महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी श्रीमती सविता छाटा ,श्रीमती कविता जाचक,तुनेश्वरी साहू, अनुसूइय्या सिन्हा, ब्लॉक अध्यक्ष- शैलेंद्र कौशल नगरी, दिनेश कुमार साहू कुरूद, रमेश कुमार यादव मगरलोड, धमतरी ब्लॉक सचिव हरीश कुमार साहू ,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, टुकेश्वर गहिवारे ,देवेंद्र कुमार भारद्वाज, हरीश गजेंद्र, योगेंद्र कुमार साहू, फणेन्द्र शांडिल्य, शीतल नायक ,घनश्याम साहू ,हृदय राम रामटेके आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.