छग सहायक शिक्षक फेडरेशन बागबाहरा,जिला महासमुन्द की एक प्रेरणादायक पहल, कोरोना से दिवंगत साथियों के लिए जुटाए 5,23,000 रूपए प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने की तारीफ

0
655

 महासमुंद। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपने गठन के बाद कई उपलब्धि हासिल की है।संगठन जहां अपने मूल मांग *वेतन विसंगति* को दमदार तरीके से लगातार कायम रखा हुआ है और इसके लिए लगातार अपना शत प्रतिशत प्रयास कर रहा है।इसके साथ साथ संगठन समसामयिक शिक्षकों के मुद्दो को भी उठाता रहा है।मनीष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में संगठन लगातार अच्छे कार्य कर रहा है।
ऐसा ही एक प्रशंसनीय व प्रेरणादायक कार्य ब्लॉक बागबाहरा,जिला महासमुन्द ने ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बघेल के नेतृत्व में किया है,इस कार्य में जिले में पदस्थ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सिराज बक्स,संगठन मंत्री आदित्य गौरव साहु, विधिक सलाहकार बी पी मेश्राम,सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी व विशेष रूप से जिलाध्यक्ष ईश्वर चंद्राकर जी का विशेष योगदान रहा है।
*सहायक शिक्षक फेडरेशन बागबाहरा ने कोरोना से दिवंगत हुये साथियों के परिवार के लिये जुटाये 5 लाख तेईस हजार रुपए ,सहायक शिक्षक फेडरेशन ने कोरोना से दिवंगत हुये अपने संघठन के साथियों के परिवार को आर्थिक सहायता करने के उद्देश्य से अपने ब्लॉक में फेडरेशन परिवार सवेंदना कोष का गठन किया और संघठन के साथियों ने 10 दिन के अंदर उक्त कोष में 5 लाख 23000 की राशि इकट्ठा करके एक मिशाल पेश की है संघ के इस अनुकरणीय प्रयास पर संघ के प्रांताध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा जी ने इस कार्य की प्रशंसा की है और संघठन के इस कार्य को प्रेरणादायक और अनुकरणीय उपलब्धि कहा।*
सभी प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यों ने टीम बागबाहरा,जिला महासमुन्द को बधाई दी। शिव मिश्रा, सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता , बलरामयादव,सिराज बक्स, सी डी भट्ट, प्रेमलता शर्मा,कौशल अवस्थी,रवि लोहसिंह, बसंत कौशिक,विकास मानिकपुरी,हुलेश चंद्राकर,उमा पाण्डे,रंजीत बैनर्जी,अश्वनी कुर्रे, चंद्रप्रकाश तिवारी,छोटेलाल साहू राजू टंडन ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके अपनी शुभकामनाए प्रेषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.