छग टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक रायगढ़ का वार्षिक कैलेंडर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल जी एवं रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी ने विमोचित किया

0
197

रायगढ़: (13 जनवरी 2022 ) छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक रायगढ़ का वार्षिक कैलेंडर – 2022 का विमोचन श्री उमेश पटेल जी उच्च शिक्षा मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक जी के कर कमलों संपन्न हुआ ।

👉छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का सबसे सशक्त संगठन “शिक्षाकर्मियों का मातृ संगठन” छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के रायगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि शासकीय अवकाश , स्थानीय अवकाश , ऐच्छिक अवकाश , तीज – त्योहारों की जानकारी , वर्ष 2022 का कैलेंडर सहित छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय , जिला , ब्लाक , संकुल पदाधिकारियों का नाम ,पद , मोबाइल नंबर , वेबसाइट सहित समस्त जानकारी संकलित कर प्रतिवर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में जनप्रतिनिधियों , विभागीय अधिकारियों एवं संघ पदाधिकारियों के कर कमलो कैलेंडर का विमोचन कराकर रायगढ़ ब्लॉक के समस्त स्कूलों , शासकीय कार्यालय एवं शिक्षकों को कैलेंडर प्रदान किया जाता है।

👉कोरोना के बढ़ते प्रकोप व माननीय मंत्री जी व विधायक जी के निर्देश पर केवल दो – दो पदाधिकारियों की उपस्थिति कोविड नियमों का पालन करते हुए नन्देली में श्री उमेश पटेल जी कैबिनेट मंत्री , उच्च शिक्षा , तकनीकी शिक्षा , कौशल विभाग , खेल एवं युवा कल्याण ,छत्तीसगढ़ शासन तथा गजाननपुरम कोतरारोड बाईपास रायगढ़ में लोकप्रिय युवा विधायक श्री प्रकाश नायक जी ने छ ग टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक रायगढ़ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री श्री गुरुदेव राठौर , जिलाध्यक्ष नेतराम साहू , रायगढ़ ब्लॉकअध्यक्ष संतोष कुमार पटेल , सक्रिय सदस्य रोहित कुमार साहू उपस्थित रहे ।

कैलेंडर विमोचन के बाद नन्देली ,तारापुर ,कोतरा के शिक्षकों को वार्षिक कैलेंडर प्रदान किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.