खम्हरिया में पुरुष्कार वितरण पूज्य माता पिताजी के स्मृति में पन्नालाल चंद्राकर ने दिया टॉपर्स विद्यार्थियों को इनाम

0
133

खम्हरिया। प्राचार्य शा उ मा शाला खम्हरिया से मिली जानकरीनुसार विद्यालय में श्री पन्नालाल चंद्राकर पूर्व बैंक अधिकारी के मुख्य आतिथ्य तथा श्री पुकलाल चंद्राकर अध्यक्ष शाला प्रबधन एवम विकास समिति की अध्यक्षता एवम श्री बलदाऊ यदु उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन एवम विकास समिति की विशिष्ट अभ्यागत में पुरुष्कार वितरण एवम कार्यक्रम विदाई सम्पन्न हुआ। श्री पन्नालाल चंद्राकर द्वारा अपने पूज्यनीय पिताजी स्व सेवाराम चंद्राकर एवम पूज्यनीय माताजी स्व श्रीमती अलेना चंद्राकर जी के पावन स्मृति में सन 2012 से कक्षा 5वी,8वी,10वी,12वी के उच्च अंक पाने वाले बालक एवम बालिका को तथा क्रीड़ा,सांस्कृतिक कार्यक्रमोँ में,एन एस एस में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरुष्कार दिए जा रहे हैं।इसी क्रम में बोर्ड 2022 में कक्षा 12वी में प्रथम आए कु शुषमा चक्रधारी 2500 एवम चि तेजराम देवांगन को रुपए 2500,10वी में प्रथम आए कु देविका 1500 तथा चि जयप्रकाश को 1500/,8 वी में प्रथम आए कु दुर्गेश्वरी 1000/चि रोमन 1000,प्राथमिक शाला नवाडीह 5वी ओंकार नेताम 500,तथा कु दामिनी 500, प्राथमिक शाला खम्हरिया चंद्रकांत 500,तथा मानसी 500,चि दीपक को कबड्डी में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रुपए 1000,कबड्डी टीम छात्रा 12वी को 1000,एन एस एस को प्रतीक चिन्ह के लिए 3000/इस तरह सांस्कृतिक साहित्यिक एवम अन्य विद्यालयीन गतिविधियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कुल 19000/ रुपए का नगद इनाम प्रदान किया गया।
विद्यालयीन क्रीड़ा स्पर्धा में प्रथम क्रिकेट कक्षा 11वी,प्रथम कबड्डी 11वी,प्रथम बालिका कबड्डी 12वी,जलेबी दौड़ प्रथम नीलम,द्वितीय कशिश,कुर्सी दौड़ प्रथम योगिता,द्वितीय नेहा,सोलो सायकल रेस प्रथम खोमेंद्र द्वितीय जयप्रकाश, सुई धागा दौड़ प्रथम ऐश्वर्या द्वितीय चांदनी को भी विद्यालय स्टार पर पुरुष्कार दिया गया।
कार्यक्रम विद्दाई में 12 वी के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा कर अपने विद्यालयीन जीवन को अनमोल बताया विद्यालयीन स्टॉफ ने 12 वी के विद्यार्थियों उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शुभ आशीष दिए।11वी के विद्यार्थियों द्वारा 12वी के विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह दिया गया। अपने उदगार में पन्नालाल चंद्राकर ने विद्यार्थियों से सतत परिश्रम कर मंजिल पाने तक न रुकने की सलाह दी। पुकलाल चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है और शिक्षा आजीवन चलता रहता है।
कार्यक्रम में नारायण चौधरी,रंजना ध्रुव,अंजू नामदेव,सृष्टि साहू,दीप्ति शर्मा,धनेश्वरी साहू,ममता राजकमल, खेमलता पटेल,दामिनी देवांगन,श्रद्धा डागा, जीवन लाल सिन्हा, रोहित ठाकुर, मोहित यादव,सूरज पटेल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संस्था प्रभारी नारायण चौधरी द्वारा तथा संचालन जयप्रकाश सिन्हा कक्षा 11वी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.