क्रमोन्नति, समयमान के सम्बन्ध में सुकमा जिला में बैठक सम्पन्न

0
464

सुकमा 24 मार्च :- छ ग पं न नि शिक्षक संघ जिला सुकमा की जिला, ब्लाक, संकुल पदाधिकारियों की बैठक प्रांतीय महामंत्री आशीष राम, जिलाध्यक्ष उमेन्द्र गोटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निम्न विषयों पर निर्णय लिया गया।
क्रमोन्नत्ति व् समयमान के सम्बन्ध प्रांतीय निर्देशों को उपस्थित पदाधिकारियों को बतलाया गया। निर्णय लिया गया कि क्रमोन्नत्ति के लिए प्रत्येक पात्र शिक्षक से आवेदन लिया जायेगा। शिक्षकों के आवेदन को कार्यवाही हेतु भेजा जायेगा। आवेदन फार्म ब्लॉक अध्यक्ष को दे दिया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि संकुलवार प्रत्येक पात्र शिक्षकों से आवेदन भरवाएं। साथ ही स्थानीय फोटो कॉपी सेंटर में भी आवेदन का प्रपत्र दे दिया जायेगा।
स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कोई भी आवेदन फार्म सीधा ऑफिस में जमा नही कराया जावे। ना ही कोई राशि लिया जाए
*28 मार्च को ब्लॉक स्तर पर व ddo अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
31 मार्च को सुकमा जिले के तीनो ब्लॉक में संघ की ब्लाक स्तरीय बैठक होगी, बैठक में ही पात्र शिक्षक साथियों का क्रमोन्नति आवेदन 2-2 प्रति में लिया जायेगा। आवेदन के ऊपर सूची तैयार कर समस्त आवेदन को संघ के द्वारा आवेदन अधिकारी को सामूहिक तौर पर सौपा जायेगा।
बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा हुई तीनो ब्लॉक में बकाया एरियर्स राशि के लिए समिति बन गई है। जिन जिन साथियो के प्रकरण हैं, उन्हें आवेदन के माध्यम से अपने अपने एरियर्स के लिए ऑफिस में आवेदन देने को कहा गया।*
आज की बैठक में प्रांतीय महामंत्री आशीष राम, अध्य्क्ष उमेन्द्र गोटी, उपाध्यक्ष कोमल देव मरकाम, सचिव राजेंद्र सिन्हा, श्रीमती शान्तोष सोरी (महिला प्रकोष्ठ), ब्लॉक अध्यक्ष किरण मरकाम (सुकमा), दुष्यंत कौशिक (कोंटा), दुजाल पटेल (छिंदगढ़), निखिल सुना (आईटी सेल), नरेंद्र धुर्वे, राजेश यादव, मनेश्वर जुर्री, अशोक मिस्त्री, मनोज पोया, विजय पटेल, शंकर नेताम, सोनसिंग कश्यप, शिवनाथ चुरेन्द्र, तात्पल नायक, सत्यवान वोट्टी, अल्बलर्ट टोप्पो, देवरथ शर्मा, सुदर्शन जैन, धीरेंद्र मांझी, जयसिंह पैकरा, एस के भुसाखरे, देवनारायण सलाम, राजेश, राजेश सोनकर, प्रताप पटेल, गौतम शाहू, मंगलू मौर्य, बारसे रामु, देवनाथ शाहू, फूल कुमार झा, राजपाल नेटी, एल डी साहू, एम आर ठाकुर, इंगेश्वर कोरोटिया, सन्तोष नाग, एस के भुसखरे एवं अन्य सभी शिक्षक साथी शामिल हुए।

आशीष राम
प्रांतीय महामंत्री
छगपंननिशिसं सुकमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.