“संविलियन ट्री” लगाकर जब मार्ग के ही नाम को संविलियन मार्ग रख दिया गया…स्टॉर आफ टुमॉरो और CGPNNSS का संयुक्त प्रयास

0
1455

मुंगेली 29 जुलाई 2018।स्टार्स आफ टुमॉरो के “सुघ्घर मुंगेली हरियर मुंगेली” के अभियान में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ मुंगेली के द्वारा 60 संविलियन ट्री लगाकर संविलियन वृक्षारोपण किया गया।
स्टार ऑफ टुमारो टीम द्वारा दो सालों से निरंतर पर्यावरण के बचाव एवं उत्थान के लिए तत्पर है। इस कड़ी में कुछ सालों से वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करता आ रहा है।
बढ़ता प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए हर रविवार को यह संस्था शहर एवं आसपास वृक्षारोपण का कार्य कर रही है। वृक्षारोपण के इस कार्य में शहर के सभी वर्गों का सहयोग भी लगातार मिल रहा है।

आज इस कार्यक्रम के बाद पंडरिया रोड को संविलियन मार्ग का नाम सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा दिया गया
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ मुंगेली की पूरी टीम उपस्थित होकर इस अभियान के सहभागी बने।
वृक्षारोपण कार्यक्रम को संविलियन वृक्षारोपण नाम दिया गया।पंडरिया रोड में एक मंच के माध्यम से आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अस्थायी बस स्टैंड से लेकर सांई पेट्रोलियम कैंपस तक 60 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए गए।
पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में शिक्षकों के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए आज का यह पौधारोपण कार्यक्रम स्टार ऑफ टुमारो ने शिक्षकों को समर्पित किया।
आज छठवें चरण के पौधरोपण अभियान में CGPNNSS के शांति महासचिव संजय उपाध्याय जिला अध्यक्ष बलराज सिंह संरक्षक अशोक मिश्रा विजय यादव संयोजक उमेश कश्यप जिला उपाध्यक्ष बलदाऊ साहू जिला सचिव पोषण साहू, कोषाध्यक्ष सुनील वाधवानी, जिला मीडिया प्रभारी ब्रिजेश दीक्षित, नकुल साहू ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार चंद्राकर ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश गबेल, उमेशसाहू, जिलाराम यादव,नवाब अली,रामेश्वर साहू, महेंद्र साहू,रोहित सागर,निर्मल मानिकपुरी मोहित तिवारी,चैतन्य वैष्णव, रामनिवास डिकसेना,राकेश कर्ष, निरंजन
उपाध्याय, राजेश खांडेकर,शामिल हुए, संघ के महिला इकाई की ओर से ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह श्रीनेत उपाध्यक्ष सुधारानी शर्मा मीनाक्षी उपाध्याय रेणु क्लाडियस शोभा किरण शुक्ला, रूपरेखा शर्मा,श्रीमती रीतू पांडेय, कौशिल्या वैष्णव श्रीमती मिथिलेश सिंह क्षत्रिय श्रीमती आशा तंबोली श्रीमती मनोरंजना शुक्ला सुश्री सुनीता तंबोली श्रीमती दीपिका तिवारी श्रीमती रंजीता उपाध्याय श्रीमती बिंदेश्वरी सिंह, श्रीमती जसरानी श्रीमती सुलोचना पांडेय श्रीमती शशिमा कुर्रे, श्रीमती सुनीता पाटले, श्रीमती खिलेश्वरी खरे, श्रीमती परवीन बॉबी दिवाकर
आज के कार्यक्रम में स्टॉर ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह, सह-संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, आकाश परिहार, दिनेश गोयल, धनराज परिहार, राहुल कुर्रे, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, दीपक जैन,
देवेंद्र परिहार, रणवीर सिंह, विकास जैन, सतपाल मक्कड़, अनीश जैन, कोमल चौबे, सुरेश यादव, श्रेयांश बैद, राहुल मल्लाह, गोखलेश सिंह, विनय केशरवानी, गिरीश सुथार, राहुल साहू, पप्पू शर्मा, हरिओम सिंह सहित पूरी टीम उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.