कोरोना ड्यूटीरत शिक्षको के अधिकार के लिए – सयुंक्त शिक्षक संघ चला रहा है, पोस्टर अभियान

0
185

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण शिक्षकों को विभिन्न कोरोना संबधी कार्य जैसे कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव सर्विलांस, राज्य व जिला के चेक पोस्ट, टीकाकरण अभियान, अस्पताल व शमसान ड्यूटी, रेल्वे व बस स्टेशन ड्यूटी आदि कार्यो में लगातार लगाया जा रहा हैं। जहाँ शिक्षको के लिए न तो कोई सुरक्षा उपकरण और न ही जोखिम भत्ता दिया जा रहा है। जिससे ड्यूटीरत शिक्षक लगतार संक्रमित होकर असमय ही दिवंगत होते जा रहे हैं। वर्तमान लहर में ही अभी तक करीब 70 शिक्षको का देहांत हो चुका हैं। कोरोना ड्यूटी करने वालो शिक्षको के वास्तविक हक व अधिकार के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ लगातार कार्य व प्रयास करते आ रहा है। संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन जी ने बताया कि शिक्षक के हित में कोरोना वारियर्स का दर्जा देने, 50 लाख का सुरक्षा बीमा, सुरक्षा उपकरण एवं समान पद में अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर संघ द्वारा 19 अप्रेल से पोस्टर अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत कोरोना सबधी विभिन्न ड्यूटीरत शिक्षको का पोस्टर बनाकर सरकार से मांग किया जा रहा है।
इस संबंध मे संघ ने विगत दिनो मेल,ट्विटर फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोसल मिडिया माध्यम से माननीय राज्यपाल,माननीय मुख्यमंत्री जी,माननीय शिक्षामंत्री सहित विभागीय अधिकारियो से कोरोना वारियर्स को मिलने वाली सुविधा देने का मांग किया गया हैं। इस सम्बंध में शासन तक अपनी मांग व आवाज पहुचाने के उद्देश्य से ही पोस्टर अभियान चलाया जा रहा। संघ के इस अभियान में सभी प्रांतीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विख अध्यक्ष सहित शिक्षको साथियो का योगदान सराहनीय हैं।
संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन सहित, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ममता खालसा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, उप प्रांताध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर, गिरजा शंकर शुक्ला, सोहन यादव, नरोत्तम चौधरी, माया सिंह, प्रांतीय सचिव रूपानंद पटेल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ताराचंद जायसवाल जितेंद्र सिन्हा, विजय राव,सुभाष शर्मा,शहादत अली,राकेश सुक्ला,सहदेव सोनवानी,कार्तिक गायकवाड़,प्रमोद पांडे,राहुल ठाकुर,अमित महोबे,शिवराज ठाकुर,गोपेश साहू,यसवंत देवांगन ने सरकार से मांग किया है कि सरकार शिक्षको का भी सुध ले और किए जा रहे सौतेले व्यवहार को छोड़कर कोरोनवारियर्स का दर्जा, 50 लाख का सुरक्षा बीमा, सुरक्षा उपकरण, समान पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का आदेश प्रसारित किया जाए। *यह जानकारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी मुकुंद उपाध्याय एवं अमित दुबे कमलेश गावड़े द्वारा प्रदान किया गया।*

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.