कोरोना अपडेट:आज 2875 नए मरीज,7 की मौत….मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार के पार पहुंचा… देखिए जिलेवार कोरोना मरीज के आंकड़े

0
405

रायपुर 12 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 2875 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 27421 हो गए हैं।

कुल 2875 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 2244 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 163, राजनांदगांव 196, बालोद 113, बेमेतरा 32, कबीरधाम 91, रायपुर 224, धमतरी 74, बलौदाबाजार 63, महासमुंद 75, गरियाबंद 34, बिलासपुर 131, रायगढ़ 229, कोरबा 201, जांजगीर-चांपा 322, मुंगेली 36, जीपीएम 18, सरगुजा 78, कोरिया 48, सूरजपुर 85, बलरामपुर 38, जशपुर 40, बस्तर 143, कोंडागांव 87, दंतेवाड़ा 55, सुकमा 91, कांकेर 93, नारायणपुर 36, बीजापुर 80 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 145247 संक्रमित मिले है,जिसमें 116540 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।1286 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 27421 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.