कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा

0
72

मतदान सामग्री जमा कर लौट रहे दिवंगत शिक्षक साथियों को दी गई श्रद्धांजलि

कोण्डागांव
विधानसभा निर्वाचन 2023 जिला कोंडागांव में मतदान संपन्न कराकर घर लौट रहे शिक्षकों का सड़क दुर्घटना होने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई । इस घटना से सम्पूर्ण कर्मचारी जगत में शोक की लहर व्याप्त है । इसी संदर्भ में कोंडागांव जिला कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने स्थानीय विश्राम गृह कोंडागांव में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत शिक्षक साथियों श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि पश्चात जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोंडागांव दीपक सोनी को संगठन पदाधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में लगे दिवंगत शिक्षक साथियों को एक – एक करोड़ रूपए की मुआवजा राशि प्रदान करने संबंधी ज्ञापन सौंपा । विदित हो कि दिनांक 7 नवंबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन के उपरांत सामग्री जमा करने की पश्चात घर लौट रहे शिक्षक शिव नेताम शिक्षक माध्यमिक शाला छोटे बोकराबेड़ा, संत कुमार नेताम शिक्षक माध्यमिक शाला छोटे बोकराबेड़ा एवं हरेंद्र उईके शिक्षक बड़गई का सड़क दुर्घटना होने के कारण मृत्यु हो गई थी ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा दुर्घटना पश्चात सूचना दिए जाने पर जिला कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को दिवंगत शिक्षकों को विभाग द्वारा निर्धारित अनुग्रह राशि भुगतान करने निर्देशित दिया गया एवं जिला कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी के पहल पर पीड़ित परिवार को राज्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिवंगत शिक्षकों को 15 लाख रुपये प्रतिकर्मी अनुग्रह प्रतिकार देने की स्वीकृति प्रदान की गई । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी ने ज्ञापन सौंपते हुए जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि जिला निर्वाचन आयोग एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा एवं उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल करते हुए शीघ्र लाभ प्रदान किया जाए । कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने बताया कि उन्हें नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति हो गई है एवं विभागीय बीमा व अन्य सुविधा शीघ्र प्रदान की जाएगी । श्रद्धांजलि एवं ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल, जिला सचिव ऋषिदेव सिंह सहित विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी निर्मल शार्दूल, बबलू गौतम, शिवराज ठाकुर, हीरा नेताम, कृष्णा पवार, बलराम निषाद, हृदय मंडावी, सहायक आयुक्त बद्री सुखदेवे, प्राचार्य नरेंद्र नायक, राजेश पांडेय, राम गोपाल सिंह, पन्नालाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.