राजनांदगांव जिला साहू समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ.रमनसिंह जी ने 15 जनवरी 2017 को साहू समाज के महाआरती में कहा था कि सामाजिक एकजुटता बेहद जरूरी है।इससे हमारी संस्कृति और परम्पराओं की रक्षा होती है, यहाँ समझना जरूरी है कि समाज जो है,वह परिवार का ही बड़ा स्वरूप है।जहां आपके हर सुख-दुःख के साथ-साथ हर पल के सहयोगी साथ रहते हैं। इस महाआरती के पावन अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये राशि की घोषणा की गई थी।
इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि सामाजिक भवन निर्माण हेतु सहयोग करना हम सबके लिए पूरे जिले के साहू समाज के लोगो के लिए एक प्रेरणादायक है।सामाजिक भवनों का निर्माण आज की आवश्यकता है।
आज 26/07/2018 को महाआरती में दिए 20 लाख रुपये राशि का भूमिपूजन कार्य पूर्व सांसद व वर्तमान महापौर श्री मधुसूदन यादव जी के द्वारा किया गया एवम साथ मे परिसर में ही वृक्षारोपण कार्य भी किया।इस अवसर पर कहा कि सामान्य पिछड़ा वर्ग के लोग सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रम इन स्थानों में कर पाते हैं। इस सामुदायिक भवन के निर्माण से समाज के सभी वर्गों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
साहू समाज के प्रति सामाजिक भवन निर्माण हेतु सहयोग के लिए जिलाध्यक्ष श्री हुमन साहू,श्री मोती साहू, श्रीमती विभा साहू,महेश साहू, नंदू साहू,कुंती साहू,गीता साहू, अजय साहू सहित समस्त जिला राजनांदगांव साहू समाज प्रदेश के मुखिया माननीय डॉ. रमन सिंह जी, सांसद माननीय अभिषेक सिंह जी,पूर्व सांसद व वर्तमान महापौर माननीय मधुसूदन यादव जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है