नगरी 29 जुलाई 2018।को ब्लाक शाखा नगरी की आवश्यक बैठक रखा गया था जिसमे दिवंगत साथी स्वर्गीय हुलास ध्रुव की पत्नी लीला ध्रुव को संवेदना योजना के तहत *100000एक लाख* की राशि प्रदान किया गया साथ ही पूर्व में दिवंगत साथियों स्वर्गीय विजय साहू फरसियां, दीनदयाल साहू, बाजारपारा नगरी,स्वर्गीय रघु राम मरकाम की पत्नियों को *20000-20000 बीस हजार* का संवेदना राशि प्रदान किया गया। साथ ही बैठक में *प्रमुख विषय वर्ग 3 की वेतन विसंगति /क्रमोन्नति/8 वर्ष बंधन* पर विचार आमंत्रित कर चर्चा किया गया।सभी ने संग़ठन की एकता पर जोर दिया साथ ही संविलियन के विसंगति हेतु जिला तथा प्रान्त स्तर पर समीक्षा बैठक नही किये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया गया।ब्लाक शाखा नगरी के वर्तमान नेतृत्व पर आस्था व्यक्त करते हुए वर्ग 3 के साथियों के लिए प्रान्त स्तर पर उचित पहल कराने का मांग रखी गई।जिस पर ब्लाक अध्यक्ष *शैलेन्द्र कौशल* ने सभी को सुनकर वर्ग 3 के साथ एकजुट होकर खड़े रहने की बात की साथ ही सभी वर्ग 3 के साथियों को एकजुट रहकर धैर्य संयम रखते हुए वर्तमान संग़ठन एवम मोर्चा पर विश्वास बनाये रखने की बात की। शोशल मीडिया में बरगलाने वाले संघटनो से दूर रहने की अपील किया गया।
ब्लाक अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि नगरी की एकता खण्डित नही होगी आज की समस्त कार्यवाहियों के साथ जिला पदाधिकारियों ,एवम प्रांतीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए संग़ठन के द्वारा जो पहल किया जा रहा उसकी जानकारी लेकर वर्ग 3 के लिए तत्काल प्रांतीय स्तर पर रणनीति का खुलासा करने हेतु चर्चा करने का उपस्थित सदस्यों को भरोसा दिलाया। नगरी के सभी संवेदनशील साथियों को संवेदना राशि के लिए आभार व्यक्त किया गया आज की बैठक में ब्लाक अध्यक्ष,शैलेन्द्र कौशल,टीकम सिन्हा सचिव कोषाध्यक्ष तोमल साहू, जिला उपाध्यक्ष तीरथ राज अटल,जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती निशा साहू, श्रीमती बी यदु मेडम,श्रीमती सुषमा आडिल,श्रीमती ममता प्रजापति, श्रीमती छनिता साहू,उपाध्यक्ष गिरधारी साहू,सहसचिव सरजू साहू,संग़ठन मंत्री शांतनु साहू,पुष्पेंद्र साहू,सिधेश्वर साहू, पुष्पेंद्र साहू, मोहित साहू, हरीश निर्मलकर, हरीश कश्यप, रविराज मरकाम, हेमंत ठाकुर, महेष कोषरे, गैंदलाल नेताम, संजय पटेल, किशोर नवरंग,सुरेन्द्र प्रजापति, भागवत साहू, ख़िलेश्वर साहू,नूतन डोटे,मीडिया प्रभारी कैलास सोन, गजानंद सोन,श्रीमती योगेश्वरी ध्रुव,जितेंद्र साहू,शशिकांत बैरागी,सुनील सिन्हा,सहित व्याख्याता,शिक्षक,सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।