दिल्ली।शिक्षक बनने की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। बारहवीं या इससे समकक्ष की पढ़ाई के बाद अब डीएलएड और उसके बाद बीएड करने का झंझट राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने खत्म कर दिया है। परिषद ने इंटीग्रेटड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम यानी आईटीईपी के नाम से नया कोर्स लांच किया है। आईटीईपी 4 साल का कोर्स है। दाखिला लेने की छह वर्ष की अवधि में इसे हर हाल में पूरा करना होगा। नए कोर्स के लिए एनसीटीई ने सत्र 2019-23 के लिए आवेदन मांग लिए हैं। एनसीटीई की ओर से बीते 20 नवंबर को इसकी अधिसूचना जारी की गई है। कोर्स को करने के लिए 12वीं पास या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है। 12वीं 50 फीसदी अंक के साथ पास होनी चाहिए।
Home संघर्ष मोर्चा Exclusive News शिक्षक बनने के लिए अब जरूरी नहीं डीएलएड-बीएड, सरकार ने शुरू किया...