राजनांदगांव-नई सरकार के गठन होते ही शिक्षक पंचायत संवर्ग की समस्याओं के निराकरण की मांग उठने लगी है।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा ने बताया की नई सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र 2018 पर अमल करना चालू कर दिया है किसानों की समस्याओ पर आदेश हो गया है ऐसी स्थिति में शिक्षक पंचायत संवर्ग की भी समस्या का अतिशीघ्र निराकरण होने की उम्मीद है , श्री वर्मा ने बताया कि शिक्षकों की चार सूत्रीय मांग क्रमोन्नति, वेतन विसंगति और संविलियन में वर्ष बंधन समाप्ति एवं अनुकंपा नियुक्ति की मांग प्रमुख है एवं संविलियन के पश्चात राजपत्र में प्रकाशन निर्वाचन प्रक्रिया आरम्भ होने के कारण अभी तक नही हो पाया है इन सभी विषयों के शीघ्र निराकरण की उम्मीद नई सरकार से है । जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुसार वर्ष बंधन समाप्ति कर दो वर्ष पश्चात सभी का संविलियन करने , लम्बे समय से एक ही पद पर पदस्थ रहने वालों को क्रमोन्नति देने , अनुकम्पा नियुक्ति आदि प्रमुख है इन सभी विषयों पर शीघ्र निर्णय कर समाधान अपेक्षित है ।
मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने बताया कि संविलियन के बाद राजपत्र में प्रकाशन नही होने के कारण पदोन्नति इत्यादि नही हो पा रहा है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में व्याख्याता एवं शिक्षक के पद लम्बे समय से रिक्त है जिससे हाई स्कूल एवं माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी बनी हुई है साथ ही पदोन्नति के पात्र शिक्षकों को आर्थिक रूप से अत्यधिक नुकसान हो रहा है ।संविलियन के विषय को शामिल किए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा है कि शिक्षाकर्मियो के लिए जनघोषणा पत्र में उल्लेखित विषय सम्मविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन,सहायक शिक्षक एलबी (वर्ग 03)की वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति को कार्ययोजना में शामिल करते हुए जनवरी माह से क्रियान्वयन प्रारंभ किया जावे ।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला राजनांदगांव की तरफ से केबिनेट बैठक स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे , प्रदेश संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता,प्रदेश संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा,जिला मनीष पसीने,जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू,जिला प्रवक्ता दिनेश कुरेटी जिला उपाध्यक्ष हंस मेश्राम,ललिता कन्नौजे,पंचशीला सहारे,राजकुमारी जैन व जिला के सभी ब्लॉक अध्यक्षगण संजय राजपूत,अनिल शर्मा, अनुराग सिंह,गिरीश हिरवानी, श्री हरि,संदीप साहू,दावेंद्र नागर, निर्मला कसारे, जितेंद्र पटेल समेत समस्त हजारों शिक्षाकर्मियों ने आज के बैठक कार्यवाही का धन्यवाद ज्ञापित किया है।इन सभी विषयों पर नये सरकार से जल्द कार्यवाही करने पहल का स्वागत किया है।