कवर्धा 5 सितंबर 2018।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के सतत प्रयास से जिले के 365 शिक्षक पंचायत संवर्ग को शिक्षक दिवस के दिन पांच सितम्बर को समयमान वेतनमान की सौगात मिला है। संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के 93 व्याख्याता पंचायत को समयमान वेतनमान दिये जाने की स्वीकृति दिया गया है, जिसमें कवर्धा के 22, बोड़ला के 25, स-लोहारा के 28 एवं पंडरिया के 18 शिक्षक शामिल है।
इसी प्रकार जिले के 272 शिक्षक पंचायत को समयमान वेतनमान प्रदान किये जाने की सहमति दिया गया है। जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति के अनुमोदन के बाद जारी आदेश के अनुसार व्याख्याता पंचायत को समयमान वेतनमान 7000-200-30000-अध्यापन भत्ता 4500 एवं शिक्षक पंचायत को समयमान वेतनमान 6000-175-25000-अध्यापन भत्ता 3500 तथा शासन द्वारा समय-समय पर देय मंहगाई भत्ता प्रदान किये जाने की स्वीकृति दिया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चंद्रवंशी, प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, उग्रसेन चन्द्रवंशी, आसकरण धुर्वे, केशलाल साहू, वकील बेग मिर्जा, बलदाऊ चन्द्राकर, संजय वर्मा, मनोज चन्द्रवंशी, गोकुल जायसवाल, दुर्गा चन्द्रवंशी आदि पदाधिकारियों ने समयमान वेतनमान की स्वीकृति के लिए जिला पंचायत के अध्यक्ष संतोष पटेल, उपाध्यक्ष सीमा अनंत, सभापति व सदस्यगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस धुव्र सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किये।