बैंक से जुड़े जरुरी काम निपटाने के लिए आपके पास 20 दिसंबर याने आज तक समय है. इसकी वजह है कि देशभर के सरकारी बैंक 5 दिन बंद रहेंगे. बता दें कि इस दौरान दो दिन बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है.
21 दिसंबर और 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है. इसके अलावा बैंक 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को चौथे शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है.
21 दिसंबर और 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है. इसके अलावा बैंक 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को चौथे शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे, जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है.
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआईबीओसी) के सहायक महासचिव सजय दास ने कहा, “हमने 2017 के मई में प्रस्तुत मांग-पत्र के आधार पर 11वीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए पूर्ण और बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर 21 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. वेतन संशोधन पर चर्चा शुरू होने के 19 महीनों बाद भी अबतक कोई प्रगति नहीं हुई है.”