भोपाल 23 अगस्त 2018। मध्यप्रदेश में संविलियन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने समय सारणी घोषित कर दिया है। जिसके अनुसार संविलियन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरु होकर 30 सितंबर तक पूर्ण किया जा सकेगा। 25 अगस्त से संविलियन प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए अध्यापक संवर्ग की जानकारी की सत्यापन प्रपत्र अध्यापक संवर्ग के लॉगिन में उपलब्ध कराना है। 30 सितंबर को प्रक्रिया पूर्ण करते हुए एजुकेशन पोर्टल से आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा अध्यापक संवर्ग के शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर छत्तीसगढ़ से पहले ही घोषणा कर दिया गया था। किंतु घोषणा के बाद से ही अध्यापक संवर्ग के बीच से विरोध का स्वर उठा और इसके वजह से माना जा रहा है कि इसमें विलंब हुआ। छत्तीसगढ़ में भी संविलियन की घोषणा मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किया था और तेजी से प्रक्रिया का पालन अधिकारियों से करवाते हुए संविलियन आदेश भी जारी कर दिया गया।वर्तमान में केवल व्याख्याता एल बी का ही संविलियन आदेश जारी होना शेष है।छत्तीसगढ़ में भी वर्तमान परिस्थिति में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। जानकारों की माने तो इससे शिक्षाकर्मियों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।