बस्तर 16 सितम्बर 2018। संविलयन आभार के लिए आज माननीय मुख्यमंत्री को आभार बस्तर जिले के तारापुर में गजमाला पहनाकर सम्मान किया गया।साथ में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के द्वारा आभार पत्र के साथ 5 सूत्रीय मांग भी सौपा गया।इस आभार सम्मान में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता,सचिव शिवसिंह चन्देल,मंगल मौर्य, राजकिशोर तिवारी,शरद श्रीवस्तव,गोपेन्द्र शार्दुल,आशीष दास, मनीष ठाकुर,देशनाथ पाण्डे, हेमन्त मंडावी,अमित,लुडशन कश्यप,भुनेश्वर नाग, नीलम झा,सचिन कारे कर,अनुपम सरकार,पेंकज जोशी,अनिल पाण्डेय,ज्योत्सना पानी सभी सदस्य शामिल थे।