रायपुर 6 जुलाई 2018 स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी ने आज संविलियन के लिए सभी अधिकारियों को समय सारणी बनाकर निर्देशित किया है कि समय सारणी के अनुसार संविलियन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए । इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है नोडल अधिकारी जिले में जनपद पंचायत जिला पंचायत नगरी निकाय स्तर पर कार्यवाही करेंगे जिसमें से जो संविलियन नहीं चाहते दूसरे विकल्प पत्र भरवाया जाएगा जिला शिक्षा अधिकारी E संवर्ग व T संवर्ग की शालाओं की सूची प्राप्त करनी होगी । सहायक शिक्षक पंचायत की वरिष्ठता सूची परिस्थितियों के अनुसार तैयार करनी होगी शिक्षक पंचायत की वरिष्ठता सूची परिस्थिति के अनुसार तैयार करनी होगी और व्याख्याता पंचायत की वरिष्ठता सूची परिशिष्ट 4 के अनुसार तैयार करनी होगी इसके आधार पर जो समय सारणी वरिष्ठता निर्धारण के लिए बनाया गया है उसने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त E संवर्ग T संवर्ग की शालाओं की सूची 11 जुलाई नियोक्ता द्वारा विकल्प पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 जुलाई नियोक्ता द्वारा जिला जनपद पंचायत नगरी निकाय द्वारा वरिष्ठता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति का आमंत्रण 16 जुलाई 2018 तक किया जाना है इसके अनुसार वरिष्ठता की सूची के बाद पदस्थापना एकीकृत सूची का अंतिम प्रकाशन 10 सितंबर 2018 तक करने के निर्देश दिए गए हैं इस दिशा निर्देश के बाद निश्चित ही पूरे प्रदेश भर में एकरूपता के साथ और एक ही समय सारणी में संविलियन की प्रक्रिया चलेगी ।