रायपुर 24 जुलाई 2018। प्रदेशभर के शिक्षाकर्मी एक बार फिर से आंदोलन में जाने को लेकर तैयार हैं सरकार द्वारा संविलियन की घोषणा के पश्चात वेतन विसंगति क्रमोन्नति एवं 8 वर्ष के बंधन को समाप्त करने की मांग को लेकर शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के दो संचालक विकास राजपूत और चंद्रदेव राय ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है।28 जुलाई को राजनांदगांव से आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस आंदोलन के प्रमुख मांगों में संविलियन के लिए वर्ष बंधन समाप्त करना ,
वर्ग 3 को समानुपाति वेतन मान प्रदान करना।
वेतन विसंगति दूर करना,
क्रमोन्नति वेतनमान देना,
01जनवरी 2016से अन्य कर्मचारी की तरह सातवें वेतन मान देना और
लंबित अनुकम्पा नियुक्ति का त्वरित लाभ देना तथा
स्थानांतरण पर लगे प्रतिबंध हटाना प्रमुख है। आंदोलन की शुरुआत 28 जुलाई को मुख्य मंत्री के गढ़ (घर)मे हल्ला बोलकर किया जाएगा।
31जुलाई विधान सभा अध्यक्ष के गढ़ (घर)में हल्ला बोल
03अगस्त पंचायत मंत्री के गढ़ (घर)में हल्ला बोल।06अगस्त शिक्षा मंत्री के गढ़ (घर)मे हल्ला बोल
09 अगस्त क्रांति राज्य व्यापि महाआंदोलन छत्तीसगढ (रायपुर)में हल्लाबोल का कार्यक्रम तय किया गया है।
गिरीश साहू,अशोक शर्मा,उमा जाटव,भोजराम बघेल,चेतन बघेल,गंगा पासी,छन्नू साहू,सतीष टंडन,हरि शंकर जायसवाल, मनोज खांडे़,बलदाऊ साहू,नरेन्द्र बोरे,विजय धृतलहरे,हेमंत वर्मा,अखिलेश आडिल,दीपक कुजूर,धिरेन्द्र साहू,शुखनंदन यादव,सिराज बक्स,सिता राम मिश्रा,जावेद खान,तेज राम वर्मा,राकेश जाट्वर,विपीन पाठक,मनोज वर्मा,गौतम लहरे, श्रीराम ध्रुव,गोवर्धन चौहान,कैलाश चौधरी,भानू ध्रुव ने सभी शिक्षाकर्मियों से आंदोलन में शामिल होने की अपील किया है।