जांजगीर चाम्पा 03 अगस्त 2018। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ का जिला प्रतिनिधि मंडल दिनांक 3 अगस्त 2018 को कलेक्टर साहब श्री नीरज बंसोड़ जी, व जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत जी को बुके भेंट कर व मिठाई खिलाकर जिले के एलबी संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन उपरांत वेतन भुगतान की कार्यवाही त्वरित करवाने पर धन्यवाद ज्ञापित किए
एवं डभरा विकासखंड के उपकोषालय को भारतीय स्टेट बैंक में लिंक करने का ज्ञापन देकर संचालक कोष लेखा से चर्चा कर आवश्यक पहल करने मांग किया गया
कलेक्टर साहब श्री नीरज बंसोड़ जी व जिला सीईओ श्री अजीत वसंत जी ने संविलियन की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि कर अच्छे परीक्षा परिणाम की अपेक्षा की।
संघ पदाधिकारियों ने कलेक्टर बंसोड़ साहब द्वारा सुकमा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो की व जांजगीर चाम्पा जिले में प्रारम्भ किये गए आकांक्षा योजना की सराहना करते हुए कहा कि हमारा संघ रचनात्मक कार्यो में हमेशा अग्रणी रहा है, आकांक्षा योजना में विद्यार्थियों को शामिल होने के लिए हमारे संघ के पदाधिकारी प्रेरित कर रहे है।
कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम की चर्चा करते हुए इस योजना को विद्यार्थियो के लिए उपयोगी बताते हुए, पुनः संचालित करने का पक्ष रखा गया।
प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला सचिव बोधीराम साहू, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल साहू, जिला संयोजक विजय प्रधान, जिला संयोजक केशव पटेल, जिला समन्वयक अनिल शर्मा, जिला पर्यवेक्षक रीतेश गोयल, बलौदा ब्लाक अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान, डभरा ब्लॉक अध्यक्ष चेतन पटेल,जिला पदाधिकारी विकेश केशरवानी, देव साहू, महेश्वर पटेल, सक्ति ब्लाक महासचिव प्रकाश राठौर,अभिषेक सोनी, आदि उपस्थित रहे।