रायपुर 24 दिसंबर 2018। अब 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन का लाभ देने की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि कांग्रेस की जन घोषणा पत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग को संविलियन का लाभ देने का उल्लेख किया गया था। पंचायत विभाग के संयुक्त संचालक ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र लिखकर 2 वर्ष पूर्ण करने वाले छाता पंचायत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत की जानकारी मांगी है।उपरोक्त जानकारी को तीन दिवस में भेजने कहा गया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद जन घोषणा पत्र में उल्लेखित बिंदुओं को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव ने सभी विभाग प्रमुखों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी को निर्देशित किया गया था कि जन घोषणा पत्र में जिन विषयों एवं मांगों को पूरा करने का उल्लेख किया गया है।उसके संबंध में प्रस्ताव बनाकर के विभागीय मंत्री से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा और उसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा ।अब जब कल नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होना है तब सभी विभागों की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है, कि अपने विभाग से संबंधित मांगो के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया जाए और जैसे ही विभाग के मंत्री कार्यभार ग्रहण करेंगे उसके बाद प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। पंचायत विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत और शिक्षक नगरी निकाय की जानकारी मंगाने के बाद अब 48000 से भी अधिक शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ मिलने का रास्ता साफ होते नजर आ रहा है उम्मीद जताया जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो नए वर्ष में 48000 शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ नई सरकार दे सकती है।