नगरी/धमतरी: छग पँचायत नगरीय निकाय विकासखण्ड नगरी जिला धमतरी के द्वारा संघ की संवेदना योजना के तहत सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला कसलोर का आकस्मिक निधन 14 सितंबर 2018 को हो गया था । नगरी विकासखंड के संकल्पित साथियों के द्वारा ब्लाक नगरी के समस्त संकुलों से प्राप्त कुल 76100 छिहत्तर हजार एक सौ रुपये आज धनतेरस के दिन स्वर्गीय प्यारीलाल देवदास के बड़े भाई थनवार देवदास और उसके परिवार की उपस्थिति में प्रदान कर पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया। आप सभी ने आज धनतेरस के दिन देवदास के परिवार को आर्थिक सहयोग कर पुण्य का कार्य किया है इसके लिए आप सभी 27 संकुल के संकुल अध्यक्ष एवम सदस्यों को सादर नमन है ब्लाक शाखा नगरी की ओर से आप सभी को आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी अपने संकल्प को जारी रखने की अपेक्षा रखते है। दिवंगत के गृह ग्राम बेलरबाहरा में ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, सचिव टीकम सिन्हा, कोषाध्यक्ष तोमल साहू, संकुल अध्यक्ष बेलरबाहरा मोहित साहू के द्वारा संवेदना राशि प्रदान किया गया।
देवदास के परिजनों को धनतेरस को मिला 76100 रुपये की संवेदना राशि
संवेदना राशि प्रदान किया गया